Oman vs England, T20 World Cup 2024: इंग्लैंड ने सिर्फ 19 गेंदों में इस मेमना टीम को किया परास्त, मैच में हुई रिकॉर्ड्स की बरसात

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एक अहम मुकाबले में इंग्लैंड ने ओमान को हरा दिया. इस जीत के चलते इंग्लिश टीम के तीन मैच में तीन अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान आ गई है. टीम के नेट रनरेट में भी काफी सुधार हुआ है, जो अब प्लस 3.081 हो चुका है.

Advertisement
Oman vs England Match (@Getty Images) Oman vs England Match (@Getty Images)

aajtak.in

  • नॉर्थ साउंड (एंटीगा),
  • 14 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच नंबर-28 में इंग्लैंड ने ओमान को 8 विकेट से हरा दिया. 14 जून (शुक्रवार) को नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में हुए इस मैच में इंग्लैंड ने ओमान को 13.2 ओवर में सिर्फ 47 रनों पर ढेर कर दिया. इसके बाद इंग्लिश टीम ने 48 रनों के टारगेट को महज 19 गेंदों में हासिल कर लिया. यानी इंग्लैंड ने 101 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की, जो टी20 क्रिकेट के इतिहास में आईसीसी के किसी फुल मेम्बर देश की सबसे बड़ी जीत रही. साथ ही मेन्स टी20 वर्ल्ड कप में गेंदों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत भी रही.

Advertisement

इंग्लैंड नेट-रनरेट के मामले में स्कॉटलैंड से आगे

इस जीत से इंग्लैंड के तीन मैचों में तीन अंक हो गए हैं और टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान आ गई है. टीम के नेट रनरेट में भी काफी सुधार हुआ है जो अब प्लस 3.081 हो गया है. ऑस्ट्रेलिया तीन मैच में छह अंक के साथ पहले ही सुपर आठ में जगह बना चुका है, जबकि स्कॉटलैंड तीन मैच में पांच अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. स्कॉटलैंड का नेट रनरेट 2.164 है.

इंग्लैंड को अपने अंतिम ग्रुप मैच में रविवार को नामीबिया से भिड़ना है. सुपर 8 में इंग्लिश टीम का क्वालिफाई करना रविवार को ही ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच होने वाले मैच पर निर्भर करेगा. अगर स्कॉटलैंड जीत जाता है तो वह सुपर 8 में जगह बनाएगा. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया अगर जीत हासिल करता है और इंग्लैंड भी जीत जाता है तो फिर बटलर की टीम अगले दौर में जगह बनाएगी. दोनों में से कोई भी मैच अगर बारिश की भेंट चढ़ता है तो स्कॉटलैंड सुपर 8 में जाएगा.

Advertisement

इस मैच में इंग्लैंड के लिए स्पिनर आदिल राशिद ने धांसू गेंदबाजी की और 11 रन देकर चार विकेट लिए. तेज गेंदबाजों मार्क वुड (12 रन पर तीन विकेट) और जोफ्रा आर्चर (12 रन पर तीन विकेट) ने भी गदर काटा. बल्लेबाजी की बात करें तो इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने सिर्फ आठ गेंद में चार चौकों और एक छक्के से नाबाद 24 रन की पारी खेली. वहीं फिल साल्ट ने तीन गेंद में 12, जबकि जॉनी बेयरस्टो ने दो गेंद में नाबाद आठ रन बनाए.

T20 World Cup CoveragePoints TableT20 World Cup 2024 SchedulePlayer Stats

मेन्स टी20 विश्व कप में सबसे कम टीम स्कोर
39- युगांडा बनाम वेस्टइंडीज, गुयाना, 2024
39- नीदरलैंड्स बनाम श्रीलंका, चटगांव, 2014
44- नीदरलैंड्स बनाम श्रीलंका, शारजाह, 2021
47- ओमान बनाम इंग्लैंड, नॉर्थ साउंड, 2024
55- वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, दुबई, 2021

टी20 विश्व कप में सबसे बड़ी जीत (शेष गेंदों के हिसाब से)
101- इंग्लैंड बनाम ओमान, नॉर्थ साउंड, 2024
90- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, चटगांव, 2014
86- ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, नॉर्थ साउंड, 2024
82- ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, दुबई, 2021
81- भारत बनाम स्कॉटलैंड, दुबई, 2021

इंग्लिश गेंदबाजों आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने ओमान की पारी में तीन या उससे ज्यादा विकेट लिए. मेन्स टी20 विश्व कप में ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी पारी में तीन गेंदबाजों ने कम से कम तीन-तीन विकेट लिए. 47 रन ओमान का टी20 क्रिकेट में सबसे न्यूनतम स्कोर रहा. इससे पहले ओमान की टीम साल 2022 में नेपाल के खिलाफ 78 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement