NAM vs ENG T20 World Cup 2024 Highlights: इंग्लैंड ने इस मेमना टीम को हराया... सुपर 8 का भी मिला टिकट

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एक अहम मुकाबले में गत चैम्पियन इंग्लैंड ने नामीबिया को हरा दिया. इंग्लैंड की जीत के हीरो हैरी ब्रूक रहे. ब्रूक ने महज 20 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे.

Advertisement
Namibia vs England Match (@Getty Images) Namibia vs England Match (@Getty Images)

aajtak.in

  • नॉर्थ साउंड (एं,
  • 16 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप के मैच नंबर-34 में इंग्लैंड ने नामीबिया को 41 रनों से हरा दिया. 15 जून (शनिवार) को एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में नामीबिया को डीएस नियम के तहत जीत के लिए 10 ओवरों में जीत के लिए 126 रन बनाने थे. मगर वह तीन विकेट खोकर 84 रन ही बना सकी.

Advertisement

इंग्लैंड की जीत के कुछ घंटे बाद ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को हरा दिया, जिसके चलते इंग्लिश टीम सुपर 8 में पहुंच गई. वहीं स्कॉटलैंड सुपर 8 की रेस से बाहर हो गई. ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड का मैच सेंट लूसिया में खेला गया. बता दें कि ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही सुपर 8 में पहुंच चुकी थी.

हैरी ब्रूक ने खेली तूफानी पारी

इंग्लैंड और नामीबिया के मुकाबले में बारिश का खलल पड़ा. ऐसे में मुकाबला 10-10 ओवरों का ही हो पाया. इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में पांच विकेट पर 122 रन बनाए. हैरी ब्रूक ने महज 20 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहींं जॉनी बेयरस्टो ने 18 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली. बेयरस्टो ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए. नामीबिया के लिए रूबेन ट्रम्पेलमैन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.

Advertisement

इंग्लैंड ने तो 122 रन ही बनाए थे, मगर नामीबिया को जीत के लिए 126 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला. नामीबियाई टीम पूरे 10 ओवर खेलकर भी टारगेट तक नहीं पहुंच सकी. माइकल वैन लिंगेन ने सबसे ज्यादा 29 गेंदों पर 33 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के के अलावा एक चौका शामिल रहा. वहीं डेविड वीसे ने दो चौके और दो सिक्स की मदद से 12 गेंदों पर 27 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर और क्रिस जॉर्डन को एक-एक विकेट मिला.

नामीबिया की प्लेइंग इलेवन: निकोलस डेविन, माइकल वैन लिंगेन, जान फ्राइलिंक, जेपी कोट्जे, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेजे स्मिट, डेविड विसे, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज, जैक ब्रासेली.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट, जोस बटलर (विकेट कीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement