पाकिस्तान टीम आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में नहीं पहुंच सकी. 14 जून (शुक्रवार) को संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और आयरलैंड के बीच का मुकाबला बारिश के चलते धुल गया. मैच रद्द होने के साथ ही यूएसए ने सुपर 8 में जगह बना ली. वहीं पाकिस्तान टीम का पत्ता कट गया. पाकिस्तान के अलावा कनाडा और आयरलैंड की टीम भी सुपर 8 की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई.
पाकिस्तान के बाहर होने पर मीम्स की बारिश
पाकिस्तान टीम के बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स ने पाकिस्तान टीम का खूब मजाक बनाया और जमकर मीम्स शेयर किए गए. वहीं कई लोगों ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के मजे लिए. जबकि कुछ फैन्स ने इसे कुदरत का निजाम बताया.
आयरलैंड के खिलाफ मैच धुलने के चलते अमेरिकी टीम के 5 अंक हो गए और वो अगले राउंड में पहुंच गई. अब पाकिस्तानी टीम 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीत भी लेती है तो भी वह 4 अंकों तक ही पहुंच पाएगी. हालांकि उस मैच के भी धुलने की पूरी संभावना है.
संयुक्त राज्य अमेरिका सुपर 8 में पहुंचने वाली छठी टीम है. भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुका है. यानी अब तक सुपर 8 में छह टीमें पहुंच चुकी हैं और केवल दो स्पॉट बचे हैं. दो स्पॉट के लिए इंग्लैंड/स्कॉटलैंड और बांग्लादेश/नीदरलैंड्स रेस में हैं.
T20 World Cup Coverage | Points Table | T20 World Cup 2024 Schedule | Player Stats
संयुक्त राज्य अमेरिका सुपर-8 में पहुंचने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ये ऐसा सातवां मौका है जब किसी एसोसिएट टीम ने सुपर स्टेज (8/10/12) में जगह बनाई. इससे पहले आयरलैंड (2009), नीदरलैंड्स (2014 और 2022), अफगानिस्तान (2016), नामीबिया (2021) और स्कॉटलैंड (2021) की टीम ही ऐसा कर सकी थीं.
इस समय ग्रुप-ए की अंकतालिका में भारतीय टीम 6 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है. भारतीय टीम ने अपने तीनों मैच जीते हैं. उधर अमेरिकी टीम 5 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. अमेरिका ने पाकिस्तान और कनाडा को हराया था, जबकि भारत के हाथों उसे हार मिली थी. पाकिस्तान टीम 2 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है. इसके बाद कनाडा और आयरलैंड का नंबर आता है.
aajtak.in