IND vs PAK, T20 World Cup 2024: 'सर्जरी की जरूरत...', भारत से हार के बाद बौखलाए PCB चीफ मोहसिन नकवी, बाबर सेना को दी वॉर्निंग

पाकिस्तान टीम की हार के बाद पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी का गुस्सा फूट पड़ा है. नकवी ने कहा कि बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम की अब बड़ी सर्जरी करने की जरूरत है. नकवी टीम के प्रदर्शन से पूरी तरह हताश नजर आए.

Advertisement
Pakistan Team (@PTI) Pakistan Team (@PTI)

aajtak.in

  • न्यूयॉर्क,
  • 10 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के महामुकाबले में पाकिस्तान टीम को भारत के हाथों 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा. न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने बाबर ब्रिगेड को जीत के लिए 120 रनों का टारगेट दिया था, मगर वह सात विकेट पर 113 रन ही बना सकी.

मोहसिन नकवी ने हार के बाद टीम को दी चेतावनी

Advertisement

अपनी टीम की हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी का गुस्सा फूट पड़ा है. नकवी ने हार के बाद कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम की अब बड़ी सर्जरी करने की जरूरत है. नकवी टीम के प्रदर्शन से पूरी तरह हताश नजर आए.

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार नकवी ने न्यूयॉर्क में कहा, 'मुझे लगा था कि मैच जीतने के लिए टीम को मामूली सर्जरी की जरूरत है, लेकिन अब ऐसा लगता है कि हमें बड़ी सर्जरी करानी पड़ेगी. नकवी ने इसके साथ कहा कि अब उन खिलाड़ियों पर भी ध्यान देने की जरूरत है जो पिछले कुछ समय से टीम से बाहर हैं.'

उन्होंने कहा, 'हमने जिस तरह से अमेरिका और अब भारत के खिलाफ मैच गंवाए, वह बेहद निराशाजनक है. हमें अब उन खिलाड़ियों पर गौर करना होगा जो इस समय टीम में नहीं हैं. हर कोई पूछ रहा है कि टीम अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर रही है. अभी विश्व कप चल रहा है लेकिन निश्चित तौर पर हमें हर चीज पर गौर करने की जरूरत है.'

Advertisement

पाकिस्तान को अब सुपर-8 में जगह बनाने के लिए कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ अगले दो मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी और अन्य टीमों के परिणाम उसके अनुकूल रहने के लिए दुआ भी करनी होगी.

भारतीय टीम की जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या रहे, जिन्होंने गेंद से गेम पलट दिया. पाकिस्तान का स्कोर एक समय दो विकेट पर 72 रन था, लेकिन उसके बाद जो हुआ वो इतिहास बन गया. जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में महज 14 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं हार्दिक पंड्या ने भी फखर जमां और शादाब खान को आउट करके कमबैक कराने में अहम भूमिका निभाई. अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने भी एक-एक विकेट लिया. अर्शदीप ने ही मैच का आखिरी ओवर फेंका था. जिसमें पाकिस्तान को 18 रन बनाने थे.

टी20 वर्ल्ड कप में PAK के खिलाफ भारत का धांसू रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल में जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आई हैं, तब फैन्स को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 13 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें भारतीय टीम ने 9 मैच जीते हैं, जबकि 3 में पाकिस्तान को सफलता मिली है. एक मैच टाई हुआ था, जिसमें भारत ने बॉलआउट में जीत हासिल की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement