Women's T20 World Cup: आईसीसी टूर्नामेंट में पहली बार होंगी केवल महिला अधिकारी, तीन भारतीय भी लिस्ट में

महिला टी20 विश्व कप का आयोजन साउथ अफ्रीकी धरती पर होना है. अब आईसीसी की ओर से इस टूर्नामेंट के लिए मैच रेफरी और अंपायर्स के नाम का भी ऐलान कर दिया गया है. खास बात यह है कि 13 सदस्यीय लिस्ट में केवल महिला ऑफिशियल्स को जगह दी गई है. महिला टी20 वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं.

Advertisement
Women Officials in WC Women Officials in WC

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

महिला टी20 विश्व कप अगले महीने (फरवरी) साउथ अफ्रीका में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने मैच रेफरी और अंपायर्स के नाम का ऐलान कर दिया है. खास बात यह है कि 13 सदस्यीय इस लिस्ट में केवल महिला ऑफिशियल्स को ही जगह दी गई है जिसमें तीन भारत की हैं. इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा कि किसी आईसीसी टूर्नामेंट में सिर्फ महिला अधिकारी अंपायर्स या मैच रेफरी की भूमिका में होंगी.

Advertisement

आईसीसी के महाप्रबंधक (क्रिकेट) वसीम खान ने कहा, 'हाल के वर्षों में महिला क्रिकेट तेजी से बढ़ रहा है और इसके हिस्से के रूप में हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि उच्चतम स्तर पर अधिक महिलाओं को कार्य करने का अवसर मिले. यह घोषणा हमारे इरादे का प्रतिबिंब है और हमारी यात्रा की शुरुआत है, जहां पुरुषों और महिलाओं को हमारे खेल में समान अवसर मिलते हैं. हम अपनी महिला मैच अधिकारियों का समर्थन जारी रखने और वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

34 साल की क्लेयर पोलोसाक अंपायरों में सबसे अनुभवी हैं और वह चौथे टी20 विश्व कप में अंपायरिंग करेंगी. जबकि इंग्लैंड की सू रेडफर्न, वेस्टइंडीज की जैकलीन विलियम्स और न्यूजीलैंड की किम कॉटन अपने तीसरे महिला टी20 विश्व कप में शामिल होंगी. स्थानीय अंपायर लॉरेन एजेनबाग को पहली बार टी20 विश्व कप में अंपायरिंग करने का मौका मिलेगा. मैच रेफरी शैंड्रे फ्रिट्ज पहली बार टी-20 विश्व कप में शिरकत करेंगी.

Advertisement

महिला टी20 विश्व कप 2023 के मैच अधिकारी
मैच रेफरी: 
शैंड्रे फ्रिट्ज (दक्षिण अफ्रीका), जीएस लक्ष्मी (भारत), मिशेल परेरा (श्रीलंका).
अंपायर: सू रेडफर्न (इंग्लैंड), एलोइस शेरिडन (ऑस्ट्रेलिया), क्लेयर पोलोसाक (ऑस्ट्रेलिया), जैकलीन विलियम्स (वेस्टइंडीज), किम कॉटन (न्यूजीलैंड), लॉरेन एजेनबाग (साउथ अफ्रीका), अन्ना हैरिस (इंग्लैंड), वृंदा राठी ( भारत), एन. जननी (भारत), निमाली परेरा (श्रीलंका).

भारत का पहला मैच पाकिस्तान से

महिला टी20 वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं.  ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश हैं. वहीं भारत, इंग्लैड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और आयरलैंड को ग्रुप-2 में रखा गया है. भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान का सामना करेगी. 10 से 26 फरवरी तक यह मेगा टूर्नामेंट खेला जाएगा.

भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.

रिजर्व प्लेयर: एस. मेघना, स्नेह राणा और मेघना सिंह.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement