T20 World Cup: आज होगा सुपर-12 की आखिरी दो टीमों का फैसला, भारत के ग्रुप में होगी एक की एंट्री, जानें पूरा समीकरण

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में क्वालिफिकेशन राउंड के नुकाबले हो रहे है. इसी कड़ी में शुक्रवार (21 अक्टूबर) को ग्रुप-बी के दो मुकाबले खेले जाने हैं. पहले मैच में जिम्बाब्वे का सामना स्कॉटलैंड से होना है. वहीं दूसरे मुकाबले में आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच टक्कर होगी. इन दोनों मैच के बाद ही तय होगा कि कौन सी टीम सुपर-12 के किस ग्रुप में पहुंचेगी.

Advertisement
ZIM Team ZIM Team

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST

टी20 वर्ल्ड कप में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है. इस कड़ी में शुक्रवार (21 अक्टूबर) को होबार्ट में क्वालिफाइंग राउंड ग्रुप-बी के दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में जिम्बाब्वे का सामना स्कॉटलैंड से होना है. वहीं दूसरे मुकाबले में आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच भिड़ंत होनी है. इन दोनों मैचों के बाद ही यह तय होगा कि कौन सी टीम सुपर-12 के किस ग्रुप में पहुंचेगी.

Advertisement

बताते चलें कि ग्रुप-बी की विनर टीम यानी कि पहले नंबर पर रहने वाली टीम ही भारत के ग्रुप-2 में पहुंचेगी. वेस्टइंडीज, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे में दो टीमें अपने मैच जीतती हैं, वे सुपर-12 में पहुंच जाएगी. फिलहाल स्कॉटलैंड बेहतर नेट रन के चलते अंक तालिका में शीर्ष पर है, वहीं जिमबाब्वे की टीम दूसरे नंबर पर है. यदि शुक्रवार को दोनों मैच बारिश के चलते रद्द हो जाते हैं, तो स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे सुपर 12 में पहुंच जाएंगे.

उधर गुरुवार को क्वालिफाइंग राउंड ग्रुप-ए से दो टीमों ने सुपर-12 में एंट्री मारी थी. ये दो टीमें नीदरलैंड और श्रीलंका थीं. नीदरलैंड ने क्वालिफाइंग राउंड-1 के ग्रुप-ए में श्रीलंका के बाद दूसरा स्थान हासिल किया. इसके चलते उसे सुपर-12 स्टेज के ग्रुप-2 में एंट्री मिली है जिसमें भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश की टीमें शामिल है. श्रीलंका की बात करें तो उसने क्वालिफाइंग राउंड-1 में अपने ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया जिसके चलते वह सुपर-12 स्टेज के ग्रुप-1 में पहुंची. उस ग्रुप में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान की टीम पहले से ही शामिल है.

Advertisement

तीन स्टेज में खेला जा रहा वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप 2022 कुल तीन स्टेज में खेला जा रहा है, जिसमें राउंड 1, सुपर-12 और प्लेऑफ मुकाबले शामिल हैं. इस टूर्नामेंट में भाग ले रही 16 में से 8 टीमों ने सीधे ग्रुप-12 स्टेज के लिए क्वालिफाई किया है, जबकि बाकी 4 टीमें क्वालिफिकेशन राउंड जीतकर इसमें जगह बनाने वाली थी.

फिलहाल आठ टीमों के बीच क्वालिफिकेशन राउंड खेला जा रहा है जिसमें से दो टीमें श्रीलंका और नीदरलैंड सुपर-12 में पहुंच चुकी हैं. क्वालिफिकेशन राउंड में 4-4 टीमों का दो ग्रुप बनाया गया है. इसमें अपने-अपने ग्रुप में टॉप-2 में रहने वाली टीम सुपर12 स्टेज तक पहुंचेगी. फिर सुपर-12 स्टेज में 6-6 टीमों के दो ग्रुप होंगे, जिसमें अपने ग्रुप में रहने वाली टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बना लेंगी.

राउंड-1 
ग्रुप A: श्रीलंका, यूएई, नीदरलैंड, नामीबिया 
ग्रुप B: आयरलैंड, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज

सुपर-12
ग्रुप 1: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ग्रुप-A विनर (श्रीलंका), ग्रुप-B रनर-अप 
ग्रुप 2: भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, ग्रुप-A रनर-अप (नीदरलैंड), ग्रुप-B विनर

टीम इंडिया का पहला मुकाबला PAK से

भारतीय टीम इस वर्ल्डकप में खिताबी सूखे को खत्म करने के इरादे से उतरने जा रही है. उसका पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में होना है. इसके बाद 27 अक्टूबर को ग्रुप-A की रनरअप टीम नीदरलैंड से उसका मैच होगा. फिर रोहित ब्रिगेड 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और 2 नवंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी. फिर टीम इंडिया सुपर-12 स्टेज का आखिरी मैच छह नवंबर को ग्रुप-B की विनर टीम का सामना करेगी.

Advertisement

टी20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले (भारतीय समयानुसार):

23 अक्टूबर  बनाम पाकिस्तान,  दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न
27 अक्टूबर बनाम नीदरलैंड, दोपहर 12.30 बजे, सिडनी
30 अक्टूबर बनाम साउथ अफ्रीका, शाम 4.30 बजे, पर्थ
2 नवंबर बनाम बांग्लादेश, दोपहर 1.30 बजे, एडिलेड
6 नवंबर बनाम ग्रुप-बी विनर, दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement