ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा हुआ है. वैसे तो टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से ही हो जाएगा, लेकिन रोमांच की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी जब सुपर-12 मुकाबलों का आगाज होगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है.
इस बार के टी20 वर्ल्ड कप को लेकर दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स में काफी क्रेज देखा जा रहा है. लाखों की संख्या में लोगों ने टिकट्स खरीदे हैं.आईसीसी ने हाल ही में बताया था कि टी20 वर्ल्ड के लिए 80 से ज्यादा देशों के लोगों ने टिकट्स खरीदे हैं. आइए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में आप कैसे वर्ल्डकप देख पाएंगे.
यहां से खरीदना होगा टिकट्स
वर्ल्ड कप के मैचों का टिकट खरीदने के लिए आपको आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की आधिकारिक वेबसाइट t20worldcup.com पर जाना होगा. फिर वहां आपको टिकट्स कैटगरी में BY Tickets पर क्लिक करना है. एक बार जब आप पेज खोलेंगे तो वहां कैटगरी दिख जाएगी. अब आप उन मैचों का चयन कर सकते हैं, जिसे आप देखना चाहते हैं.
कुछ मैचों के टिकट तो पहले ही बिक चुके हैं जिसमें भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला भी शामिल है. पहले दौर और सुपर 12 चरण में बच्चों के लिए टिकटों की न्यूनतम कीमत 5 डॉलर (लगभग 414 रुपये) रखी गई है, जबकि वयस्कों के लिए टिकट की कीमत 20 डॉलर (लगभग 1656 रुपये) से शुरू होती है.
ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने के लिए ETA की जरूरत
वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने के लिए आपको इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल अथॉरिटी (ETA) की आवश्यकता होगी. ईटीए ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा जारी किया जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक वीजा है जो यात्री के पासपोर्ट से जुड़ा होता है, ताकि वह एक पर्यटक के रूप में ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश कर सके और रह सके. ईटीए वीजा के तहत आप 90 दिनों के लिए ऑस्ट्रेलिया में रह सकते हैं.
एक बार स्वीकृत होने के बाद ईटीए आपके पासपोर्ट से लिंक हो जाएगी. वैसे ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए कुल किराया समय एवं शहरों पर निर्भर करता है. उदाहरण के लिए यदि आप मेलबर्न या एडिलेड के लिए फ्लाइट की बुकिंग करते हैं तो आपको एक लाख रुपये से ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है. फिर वहां ठहरने के लिए भी आपको जेब ढीली करने पड़ेगी.
कुल सात मैदानों पर होंगे मैच
टी20 विश्व कप 2022 में कुल 45 मैचों का आयोजन किया जाना है. जहां क्वालिफाइंग राउंड के मैच होबार्ट और जिलॉन्ग में खेले जाएंगे. वहीं सिडनी, मेलबर्न, पर्थ, एडिलेड और ब्रिस्बेन सुपर-12 स्टेज के मैचों की मेजबानी करेंगे. सेमीफाइनल मैच एडिलेड ओवल और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने हैं. वहीं फाइनल मुकाबला 13 नवंबर 2022 को ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होना है.
कहां देख सकेंगे वर्ल्डकप मैच?
भारत में टी20 वर्ल्डकप के मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर किया जाएगा. वहीं हॉटस्टार और वेबसाइट पर इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग होने जा रही है. इसके अलावा दूरदर्शन भी भारत के सभी मैच, सेमीफाइनल, फाइनल मुकाबलों का प्रसारण करेगा. साथ ही aajtak.in पर आप टी20 वर्ल्डकप से जुड़ी सभी खबरें, रोचक आंकड़ों को पढ़ पाएंगे.
aajtak.in