Arjun Tendulkar SMAT 2022: अर्जुन तेंदुलकर की तूफानी बॉलिंग, चार विकेट लेकर हैदराबाद के उड़ाए होश!

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाजी में धमाल मचाया है. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 10 रन देकर चार विकेट चटकाए. यह टी20 क्रिकेट में अर्जुन तेंदुलकर का बेस्ट प्रदर्शन रहा. अर्जुन इस सीजन में मुंबई की बजाय गोवा के लिए खेल रहे हैं.

Advertisement
Arjun Tendulkar (@Twitter) Arjun Tendulkar (@Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का जलवा देखने को मिला है. अर्जुन तेंदुलकर ने शुक्रवार को जयपुर में हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में गोवा के लिए यादगार प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 10 रन देकर चार विकेट चटकाए, जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल था. यह टी20 क्रिकेट में अर्जुन तेंदुलकर का बेस्ट प्रदर्शन रहा. अर्जुन तेंदुलकर ने मौजूदा घरेलू सीजन से पहले मुंबई से गोवा स्विच किया था.  

Advertisement

इस कातिलाना बॉलिंग के दौरान अर्जुन ने हैदराबाद के शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों को आउट किया. अर्जुन ने गोवा के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की और पहले ओवर में सिर्फ एक रन खर्च किए. फिर उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में प्रतीक रेड्डी को चलता किया. बाएं हाथ के गेंदबाज अर्जुन डेथ ओवर्स में बॉलिग के लिए फिर से लौटे जहां उन्होंने तिलक वर्मा, राहुल बुद्धि और रवि तेजा का शिकार किया. हालांकि अर्जुन के इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद हैदराबाद की टीम छह विकेट पर 177 रन बनाने में सफल रही.

मणिपुर के खिलाफ भी रहा बढ़िया प्रदर्शन

अर्जुन का मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में यह तीसरा मुकाबला रहा. पहले मैच में अर्जुन ने त्रिपुरा के खिलाफ मैच में 20 रन खर्च किए थे, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. फिर मणिपुर के खिलाफ मैच में अर्जुन ने एक बार फिर 20 रन खर्च किए, लेकिन इस दौरान उन्होंने दो खिलाड़ियों को आउट किया. अब अर्जुन ने हैदराबाद के खिलाफ धाकड़ प्रदर्शन करके भविष्य की उम्मीदें जगाई हैं. अर्जुन ने ओवरऑल पांच टी20 मुकाबले में 8 विकेट चटकाए हैं.

Advertisement

योगराज सिंह ने दी थी ट्रेनिंग

23 साल के अर्जुन तेंदुलकर ने हाल ही में दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह से ट्रेनिंग ली थी. यह ट्रेनिंग डीएवी कॉलेज के क्रिकेट एकेडमी में हुई थी. योगराज सिंह ने ने अपने इंस्टाग्राम पर अर्जुन के साथ वाले कई वीडियो और फोटोज शेयर किए थे. अब योगराज की ट्रेनिंग असर अर्जुन की बॉलिंग में देखने को मिला है.

आईपीएल में मुंबई की ओर से नहीं मिला चांस

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपए में खरीदां था. लेकिन उन्हें इस सीजन एक भी मैच खेलने का चांस नहीं मिला. पिछले साल भी अर्जुन तेंदुलकर मुंबई का पार्ट थे, लेकिन तब भी उन्हें एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला था. अर्जुन अपनी पिछली टीम मुंबई के लिए मुश्ताक अली ट्रॉफी में दो टी20 मैच खेल चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement