AUS vs SL ODI Series: श्रीलंकाई टीम का खत्म हुआ इंतजार... 6 साल बाद ऑस्ट्रेलिया पर मिली जीत

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगभग छह साल बाद वनडे इंटरनेशनल में जीत हासिल की है.

Advertisement
SL Team (AFP) SL Team (AFP)

aajtak.in

  • पल्लेकेल (श्रीलंका),
  • 17 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST
  • श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से मात दी
  • चमिका करुणारत्ने रहे यादगार जीत के हीरो

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मैच में 26 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. गुरुवार को पल्लेकेल में वर्षा से प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलिया को 43 ओवर्स में 216 का टारगेट मिला था. लेकिन पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 37.1 ओवर्स में 189 रनों पर सिमट गई. श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगभग छह साल बाद वनडे इंटरनेशनल में मात दी है. इससे पहले 24 अगस्त 2016 को कोलंबो में आयोजित मैच में श्रीलंका को जीत मिली थी.

Advertisement

श्रीलंका ने बनाए थे 220 रन

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका का स्कोर जब 47.4 ओवरों में नौ विकेट पर 220 रन था, तभी बारिश शुरू हो गई. इसके बाद श्रीलंका को बाकी बची गेंदें खेलने का चांस नहीं मिला. मेजबान टीम के लिए विकेटकीपर कुशल मेंडिस ने सर्वाधिक 36 रनों की पारी खेली. इसके अलावा धनंजय डी सिल्वा और कप्तान दसुन शनाका ने 34-34 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने 8.4 ओवरों में 35 रन देकर चार विकेट चटकाए. जबकि अपना पहला मैच खेल रहे मैथ्यू कुह्नमैन और ग्लेन मैक्सवेल ने दो-दो सफलताएं प्राप्त कीं.

ऐसी रही ऑस्ट्रेलियाई पारी

एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 170 रन था, लेकिन उसके आखिरी पांच विकेट 19 रनों पर गिर गए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनर डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 37 रनों की पारी खेली. वहीं, ग्लेन मैक्सवेल ने 30 और स्टीव स्मिथ ने 28 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच चमिका करुणारत्ने ने सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं धनंजय डी सिल्वा, डुनिथ वेललेज और दुष्मंता चमीरा ने 2-2 विकेट लिए.

Advertisement

दोनों टीमों के अगला मैच 19 को

दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे मैच रविवार (19 जून) को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. मौजूदा वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का भी आयोजन हुआ था, जहां कंगारू टीम 2-1 से विजयी रही थी. वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद दोनों देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का भी आयोजन होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement