Shreyas Iyer: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए कानपुर टेस्ट में कमाल करने वाले बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर का डेब्यू शानदार रहा. अपने पहले ही मैच की पहली पारी में श्रेयस अय्यर ने शतक जमाया, दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया.
इस दौरान मैदान में कानपुर के लोगों ने उनका जबरदस्त जोश भी बढ़ाया, इस दौरान ‘दस रुपये की पेप्सी, अय्यर भाई सेक्सी’ का नारा भी लगा. अब टीम इंडिया के पेस बॉलर मोहम्मद सिराज ने भी श्रेयस अय्यर के मज़े लिए हैं.
मोहम्मद सिराज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह श्रेयस अय्यर के रूम में हैं. इसी दौरान मोहम्मद सिराज मज़े लेते हुए कहते हैं, ‘दस रुपये की पेप्सी, अय्यर भाई सेक्सी’.
बता दें कि कानपुर टेस्ट की पहली पारी में श्रेयस अय्यर ने 105, दूसरी पारी में 65 रन बनाए थे. डेब्यू की पहली पारी में शतक, दूसरी में अर्धशतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर पहले भारतीय बने हैं. श्रेयस अय्यर को कानपुर टेस्ट के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
कानपुर टेस्ट के दौरान जब श्रेयस अय्यर बैटिंग कर रहे थे, तब स्टैंड में मौजूद दर्शकों ने उनकी हौसला-अफजाई की थी, उसी दौरान श्रेयस के लिए ’10 रुपये की पेप्सी...’ वाले नारे लगाए गए थे.
टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच मुंबई में खेलना है, जो 3 दिसंबर से शुरू होगा. मुंबई टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली भी टीम में वापस लौटेंगे, ऐसे में क्या श्रेयस अय्यर को प्लेइंग-11 में जगह मिलती है या नहीं, इसपर सभी की निगाहें रहेंगी.
aajtak.in