Team India, Rahul Dravid: 'द्रविड़ को साबित करना होगा कि वह ओवररेटेड नहीं...' पूर्व PAK क्रिकेटर का बयान

साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. सेंचुरियन टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम जीत की पटरी से उतर गई. नतीजतन टेस्ट के साथ-साथ वनडे सीरीज में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement
Rahul Dravid (getty) Rahul Dravid (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST
  • SA दौरे पर भारत का निराशाजनक प्रदर्शन
  • टेस्ट और वनडे सीरीज में टीम को मिली शिकस्त

Team India, Rahul Dravid: साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. सेंचुरियन टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम जीत की पटरी से उतर गई. नतीजतन टेस्ट के साथ-साथ वनडे सीरीज में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा है. हेड कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारतीय टीम पहली बार सीरीज हारी है.

अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने राहुल द्रविड़ को लेकर बड़ा बयान दिया है. अख्तर ने कहा है कि पूर्व भारतीय कप्तान को यह साबित करने की जरूरत है कि वह एक ओवररेटेड कोच नहीं हैं.

Advertisement

अख्तर ने एक भारतीय न्यूज चैनल से कहा, 'मुझे उम्मीद है कि लोग यह नहीं कहेंगे कि वह एक ओवररेटेड कोच हैं. उन्हें यह साबित करना होगा और जाहिर है कि उनके पास रवि शास्त्री की जगह भरने के लिए बड़ी जिम्मेदारी है. उनके पास आगे एक बड़ा काम है, देखते हैं कि वह कैसा प्रदर्शन करते हैं.'

'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर इस बॉलर ने यह भी स्पष्ट किया कि भारतीय क्रिकेट नीचे नहीं जा रही है, बल्कि 'शिखर बिंदु' पर है.

अख्तर ने बताया, 'मुझे नहीं पता कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और अन्य लोग क्या सोचते हैं. लेकिन भारतीय क्रिकेट निश्चित रूप से शिखर पर है. नहीं, भारतीय क्रिकेट नीचे नहीं जा रहा है. आपको स्थिति पर नियंत्रण रखना होगा. राहुल द्रविड़ के हाथों में बड़ी जिम्मेदारी है.

Advertisement

पिछले साल नवंबर में राहुल द्रविड़ ने रवि शास्त्री की जगह टीम इंडिया के हेडकोच की बागडोर संभाली थी. उनका पहला कोचिंग असाइनमेंट न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान था. उस सीरीज में 'मेन इन ब्लू' ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 के अंतर से जीतने से पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज में कीवी टीम का व्हाइटवॉश किया था.




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement