Ruturaj Gaikwad: जेठालाल ने एक ओवर में जड़े 50 रन! ऋतुराज के धमाल के बाद Video वायरल

ऋतुराडज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले के दौरान एक ओवर में लगातार सात छक्के लगाए. ऋतुराज गायकवाड़ के सिक्सर्स को देखकर लोगों को जेठालाल की याद गई. जेठालाल हिट कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दिलीप जोशी द्वारा निभाया गया एक काल्पनिक किरदार है.

Advertisement
ऋतुराज गायकवाड़ और दिलीप जोशी ऋतुराज गायकवाड़ और दिलीप जोशी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

महाराष्ट्र के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने सोमवार (28 नवंबर) को इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया. ऋतुराज ने विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ हुए क्वार्टर फाइनल मैच में शिवा सिंह के एक ओवर में सात छक्के जड़ दिए. इस ओवर में कुल 43 रन बने जो लिस्ट-ए क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे महंगा ओवर रहा. इससे पहले 2018 में फोर्ड ट्रॉफी में नार्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की तरफ से ब्रेट हैम्पटन और जो कार्टर ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के विलेम लुडिक के ओवर में इतने रन बनाए थे.

Advertisement

भारतीय बल्लेबाजों में युवराज सिंह और रवि शास्त्री को एक ओवर में छह छक्के लगाते हुए देखा गया था. लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ रिकॉर्ड बेहतर करते हुए इन दोनों से एक कदम आगे निकल गए. ऋतुराज गायकवाड़ की इनिंग को देखकर फैन्स में खुशी की लहर दौड़ गई. इस दौरान कुछ लोगों ने मजाक में कहा कि ऋतुराज गायकवाड़ बावजूद दाएं हाथ का यह बल्लेबाज जेठालाल के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सका.

जेठालाल हिट कॉमेडी शो ' तारक मेहता का उल्टा चश्मा ' में दिलीप जोशी द्वारा निभाया गया एक काल्पनिक किरदार है.एक एपिसोड के दौरान जेठालाल ने दावा किया था कि उन्होंने एक ओवर में 50 रन बनाए थे. जब जेठालाल से पूछा गया कि यह कैसे हुए तो उन्होंने बताया कि ओवर में दो नो बॉल भी फेंके गए थे जिसके ऊपर भी उन्होंने छक्के लगाए थे.

Advertisement

Leaked: Ruturaj Gaikwad’s mid-innings interview. 😂🔥 pic.twitter.com/moj1Ip23qO

— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 28, 2022

ऋतुराज ने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश के खिलाफ पारी के 49वें ओवर में यह कारनामा दिखाया. शिवा सिंह ने इस ओवर में की पांचवीं गेल नोबॉल भी की जिससे यह सात गेंद का ओवर हो गया. ऋतुराज यकवाड़ पारी का आगाज करते हुए आखिर तक क्रीज पर टिके रहे. उन्होंने 159 गेंदों पर नाबाद 220 रन बनाए जिसमें 10 चौके और 16 छक्के शामिल हैं.

6⃣,6⃣,6⃣,6⃣,6⃣nb,6⃣,6⃣

Ruturaj Gaikwad smashes 4⃣3⃣ runs in one over! 🔥🔥

Follow the match ▶️ https://t.co/cIJsS7QVxK#MAHvUP | #VijayHazareTrophy | #QF2 | @mastercardindia pic.twitter.com/j0CvsWZeES

— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 28, 2022

ऋतुराज गायकवाड़ उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने क्रिकेट के किसी प्रारूप में एक ओवर में कम से कम लगातार छह छक्के जड़े हों.ऋतुराज से  पहले सर गारफील्ड सोबर्स, रवि शास्त्री, हर्शल गिब्स, युवराज सिंह, रॉस व्हाइटली, हजरतुल्लाह जजई, लियो कार्टर, कीरोन पोलार्ड और थिसारा परेरा यह कारनामा कर चुके थे. गायकवाड की पारी की मदद से महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 330 रन बनाए. जवाब में यूपी की टीम 272 रनों पर सिमट गई और उसे 58 रनों से हार का सामना पड़ा.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement