IND VS NZ: अबकी बार कोहली के पार... तीसरे T20 में रोहित शर्मा अपने नाम कर सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड!

रांची में रोहित शर्मा ने बेहतरीन 55 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई. कोलकाता में खेले जाने वाले तीसरे टी20 में कप्तान रोहित शर्मा के पास स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से आगे निकलने का मौका होगा.

Advertisement
Rohit Sharma (PTI) Rohit Sharma (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST
  • कोलकाता टी20 में रोहित शर्मा के पास विराट से आगे निकलने का मौका
  • रांची टी20 में मार्टिन गुप्टिल ने विराट कोहली को पछाड़ा था
  • कोलकाता में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

Ind Vs Nz, Rohit Sharma: न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में रोहित और राहुल ने शानदार ओपनिंग साझेदारी कर भारतीय टीम को धमाकेदार जीत दिलाई. रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में 55 रनों की आक्रामक पारी खेली और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 29वीं बार उन्होंने 50 से ज्यादा का स्कोर किया.

रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 5 छक्के लगाए. खास बात ये है कि विराट कोहली ने भी टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 29 बार 50 से ज्यादा का स्कोर किया है. कोलकाता में होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा के पास विराट कोहली के 29 के आंकड़े से आगे निकलने का मौका होगा. 

Advertisement

रोहित शर्मा ने टी-20 फॉर्मेट में 110 पारियों में 4 सेंचुरी और 25 हाफ सेंचुरी स्कोर की हैं, वहीं विराट कोहली ने 87 पारियों में 29 हाफ सेंचुरी हैं.

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन


मार्टिन गुप्टिल- 3248 रन, अर्धशतक- 19, शतक- 2
विराट कोहली- 3227 रन, अर्धशतक- 29, शतक- 0
रोहित शर्मा- 3141 रन, अर्धशतक- 25, शतक 4  (कुल 50+ = 29)

इसी के साथ टी20 फॉर्मेट में करियर रन के मामले में भी रोहित शर्मा पूर्व कैप्टन विराट कोहली से ज्यादा पीछे नहीं हैं. विराट कोहली (3227) से आगे निकलने के लिए रोहित को 86 रनों की जरुरत है. रोहित के नाम इस फॉर्मेट में 3141 रन हैं. रांची में खेले गए टी20 मुकाबले में कीवी ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (3248) विराट कोहली से आगे निकल गए थे. 

रांची टी-20 में जीत के बाद भारतीय टीम ने सीरीज भी अपने नाम कर ली है. रविवार को कोलकाता में होने वाले तीसरे और सीरीज के आखिरी मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया क्लीन स्वीप के साथ टेस्ट सीरीज में उतरना चाहेगी. रोहित शर्मा बतौर कप्तान दोनों टी-20 मुकाबलों में टॉस जीत चुके हैं. आखिरी टी-20 मैच में भी टॉस काफी महत्वपूर्ण होगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement