'वो सेल्फलेस क्रिकेट खेल रहा है...', रोहित शर्मा के कोच ने वर्ल्ड कप फाइनल पर की बड़ी भव‍िष्यवाणी, विराट के बारे में कह दी ये बात

IND vs Aus, ICC World Cup 2023: रोहित शर्मा की इस वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी की तमाम लोग तारीफ कर रहे हैं, वर्ल्ड कप फाइनल से पहले रोहित शर्मा को क्रिकेट की कोच‍िंग देने वाले दिनेश लाड ने अपने चेले की तारीफ की है. वहीं विराट कोहली के बारे में भी अहम बात की है.

Advertisement
रोहित शर्मा के कोच द‍िनेश लाड ने विराट कोहली की भी तारीफ की है (@ICC) रोहित शर्मा के कोच द‍िनेश लाड ने विराट कोहली की भी तारीफ की है (@ICC)

मोहम्मद एजाज खान

  • मुंबई ,
  • 19 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

Rohit Sharma Coach Dinesh lad on World cup Final: ICC वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और भारत आज (19 ) आमने-सामने हैं. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है. इस फाइनल मुकाबले के लिए 140 करोड़ लोगों की दुआएं टीम इंडिया के साथ है, वहीं अहमदाबाद में 1 लाख 32 हजार से ज्यादा फैन्स भी टीम इंडिया के जोश में इजाफा करेंगे.  

Advertisement

लगातार 10 मैच जीत चुकी टीम इंडिया पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के कोच द‍िनेश लाड ने भी अपने श‍िष्य की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा टीम इंडिया जिस तरह परफॉर्म कर रही है, उससे यही लगता है कि आज का फाइनल मैच जीतेगी. उन्होंने रोहित के बारे में कहा कि वह सेल्फलेस क्रिकेट खेल रहे हैं, उनके जाने के बाद जो भी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज आते हैं उनको खेलने का ज्यादा मौका दे रहे हैं. 

इस दौरान द‍िनेश लाड ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने जिस तरह 50 सेंचुरी पूरी कर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड को तोड़ा है, इसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है.

लाड ने टीम इंडिया की बॉल‍िंग लाइनअप की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के सभी गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, टीम का कॉम्बिनेशन 100 फीसदी सही है. 

Advertisement

द‍िनेश लाड ने ही रोहित को बल्ल्लेबाज बनाया 

रोहित शर्मा अपने शुरूआती दिनों में ऑफ स्पिनर थे, वह खुद भी ऑफ स्प‍िनर ही बनना चाहते थे. रोह‍ित तब बल्लेबाजी नहीं करते थे. लेकिन एक दिन रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड ने ही उनको बल्लेबाजी करने के लिए जोर दिया. इसके बाद उन्होंने एक स्कूली मैच में 140 रनों की पारी खेल डाली.  

रोहित बनाएंगे अहमदाबाद में ये रिकॉर्ड  

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अहमदाबाद में कुल 6 वनडे मैच खेले हैं, जहां उनके बल्ले से 51.16 के एवरेज और 103.02 स्ट्राइक रेट से 307 रन आए हैं. रोह‍ित अहमदाबाद में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल द्रव‍िड़ के रिकॉर्ड 342 रन को तोड़ने के करीब हैं. 36 रन बनाते ही 'हिटमैन' इस वेन्यू पर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी बन जाएंगे.  

भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे में ओवरऑल हेड टू हेड 

कुल मैच 150    
भारत जीते 57    
ऑस्ट्रेल‍िया जीता  83    
टाई 0    
कोई पर‍िणाम नहीं 10

भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप में 
कुल मैच 13    
भारत जीता 5    
ऑस्ट्रेलिया जीता 8    
टाई 0    
कोई पर‍िणाम नहीं 0

भारत vs ऑस्ट्रेल‍िया अहमदाबाद में हेड टू हेड 
कुल मैच 3    
भारत जीता 2    
ऑस्ट्रेलिया जीता 1 

Advertisement

भारत का ओवरऑल रिकॉर्ड (अहमदाबाद में )
कुल मैच 19 
जीते 11 
हारे 8 

भारत का रिकॉर्ड वर्ल्ड कप में (अहमदाबाद में )
कुल मैच 3 
जीते 3 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement