चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है. बीसीसीआई ने गुरुवार को बर्मिंघम में चल रहे चैंपियंस ट्रॉफी समीफाइनल मुकाबले के दौरान 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. 17 दिवसीय इंडीज टूर के लिए रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को स्थान नहीं दिया गया. दोनों को लंबे आईपीएल और चैंपियंस ट्रॉफी सीजन के बाद चयनकर्ताओं ने आराम देने का फैसला किया है.
दौरे के लिए बल्लेबाज ऋषभ पंत और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को चुना गया है. टीम इंडिया का इंडीज दौरा 23 जून से शुरू हो रहा है, जो 9 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान पांच वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज की समाप्ति के बाद एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा.
टीम -विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, दिनेश कार्तिक
कार्यक्रम
23 जून : पहला वनडे
25जून : दूसरा वनडे
30 जून : तीसरा वनडे
2 जुलाई : चौथा वनडे
6 जुलाई : पांचवां वनडे
9 जुलाई : टी-20
विश्व मोहन मिश्र