वेस्टइंडीज दौरे से रोहित शर्मा और बुमराह बाहर, टीम में ऋषभ-कुलदीप

बीसीसीआई ने गुरुवार को बर्मिंघम में चल रहे समीफाइनल मुकाबले के दौरान 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की.

Advertisement
रोहित शर्मा रोहित शर्मा

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है. बीसीसीआई ने गुरुवार को बर्मिंघम में चल रहे चैंपियंस ट्रॉफी समीफाइनल मुकाबले के दौरान 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. 17 दिवसीय इंडीज टूर के लिए रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को स्थान नहीं दिया गया. दोनों को लंबे आईपीएल और चैंपियंस ट्रॉफी सीजन के बाद चयनकर्ताओं ने आराम देने का फैसला किया है.

Advertisement

दौरे के लिए बल्लेबाज ऋषभ पंत और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को चुना गया है. टीम इंडिया का इंडीज दौरा 23 जून से शुरू हो रहा है, जो 9 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान पांच वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज की समाप्ति के बाद एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा.

टीम -विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, दिनेश कार्तिक

कार्यक्रम

23 जून : पहला वनडे

25जून : दूसरा वनडे

30 जून : तीसरा वनडे

2 जुलाई : चौथा वनडे

6 जुलाई : पांचवां वनडे

9 जुलाई : टी-20

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement