RCB vs KXIP: डिविलियर्स के 'तूफान' से जीती कोहली की टीम, प्लेऑफ की आस बरकरार

एबि डिविलियर्स (नाबाद 82) के शानदार अर्धशतक और मार्कस स्टोयनिस (नाबाद 46) की ताबड़तोड़ पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रन से हरा दिया है.

Advertisement
IPL 2019, (PHOTO- iplt20.com) IPL 2019, (PHOTO- iplt20.com)

अजीत तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

एबि डिविलियर्स (नाबाद 82) के शानदार अर्धशतक और मार्कस स्टोयनिस (नाबाद 46) की ताबड़तोड़ पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रन से हरा दिया है. बेंगलुरु की 11 मैचों में यह चौथी जीत है और अब वह 8 अंकों के साथ आईपीएल के प्वाइंट टेबल में एक पायदान ऊपर खिसकर 7वें नंबर पर पहुंच गई है.

Advertisement

साथ ही कोहली की टीम के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें भी अभी बरकरार हैं. वहीं, पंजाब को 11 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है और टीम 10 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है.

बेंगलुरु से मिले 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को 3.2 ओवर में 42 रन के स्कोर पर क्रिस गेल (23) के रूप में पहला झटका लगा. गेल ने 10 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्का लगााया.

गेल के आउट होने के बाद लोकेश राहुल (42) ने मयंक अग्रवाल (35) के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े. मयंक 102 के स्कोर पर दूसरे बल्लेबाज के रूप में और राहुल टीम के 105 के स्कोर पर तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. राहुल ने 27 गेंदों की पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया जबकि मयंक ने 21 गेंदों की पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया.

Advertisement

राहुल के आउट होने के बाद डेविड मिलर (24) और निकोलस पूरन (46) ने चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी कर पंजाब की जीत की उम्मीदों को बनाए रखा. लेकिन इसी बीच मिलर के आउट होते ही पंजाब की उम्मीदें भी लगभग समाप्त हो गई. पंजाब को अंतिम 12 गेंदों पर जीत के लिए 30 रन बनाने थे और टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद 7 विकेट पर 185 रन ही बना सकी.

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु की टीम ने पंजाब को 203 रन का टारगेट दिया है. अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 82) के शानदार अर्धशतक और मार्कस स्टोयनिस (नाबाद 46) की ताबड़तोड़ पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 20 ओवक में 4 विकेट पर 202 रन का विशाल स्कोर बनाया. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलोर को पहला झटका 3.1 ओवर में 35 के स्कोर पर कप्तान विराट कोहली (13) के रूप में लगा. इसके बाद डिविलियर्स ने पार्थिव पटेल (43) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 36 रन जोड़े.

हालांकि, फिर टीम ने 71 के स्कोर पर पटेल को, 76 के स्कोर पर मोइन अली (4) और 81 के स्कोर पर अक्षदीप नाथ (3) के विकेट खो दिए. 81 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद संकट में फंसती जा रही बेंगलोर को डिविलियर्स और स्टोयनिस ने पांचवें विकेट के लिए 121 रन की अविजित साझेदारी कर 4 विकेट पर 202 रन के एक विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया.

Advertisement

बेंगलोर ने अंतिम 3 ओवरों में 64 रन बटोरे. डिविलियर्स ने 44 गेंदों पर 3 चौके और 7 छक्के लगाए. उनका इस सीजन में यह 5वां अर्धशतक है. स्टोयनिस ने 34 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के लगाए. पंजाब की ओर से मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, कप्तान रविचंद्रन अश्विन और हार्डस विलजोएन ने 1-1 विकेट लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement