Best Wicket Keeper: हाल ही के वक्त में भारत का सबसे बेहतरीन विकेटकीपर कौन है? इस सवाल का जवाब देना आसान नहीं है, लेकिन टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी पसंद सबके सामने रख दी है. रविचंद्रन अश्विन से पूछा गया कि महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक और ऋद्धिमान साहा में सबसे बेस्ट कौन है.
एक लाइव के दौरान फैन ने रविचंद्रन अश्विन से विकेटकीपर्स पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह एमएस धोनी, ऋद्धिमान साहा और दिनेश कार्तिक, इसी ऑर्डर में उन्हें रखा जा सकता है.
इस सवाल का जवाब देते हुए रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि वह दिनेश कार्तिक के साथ लंबे वक्त तक खेलते रहे हैं. तमिलनाडु के लिए उन्होंने दिनेश कार्तिक के साथ खेला है, लेकिन किसी एक को चुनना हो तो वह महेंद्र सिंह धोनी को ही चुनेंगे, क्योंकि वह चीज़ों को काफी आसान बना देते हैं.
अश्विन ने बताया कि चेन्नई टेस्ट के दौरान एड कोवान का एक विकेट है, जिसमें एमएस धोनी उन्हें स्टम्प करते हैं. वो बॉल टर्न नहीं हुई थी, बल्कि बाउंस हुई थी. ऐसे में वो काफी मुश्किल था, मैंने कम ही देखा है कि एमएस धोनी से कुछ मिस हो सके.
आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन अभी साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम के साथ गए हैं. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक हैं. हाल ही में अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा था.
अगर अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो आंकड़ों के मामले में भी महेंद्र सिंह धोनी सबसे आगे हैं. भारत के लिए 535 मैच में एमएस धोनी के नाम 823 डिसमिसल हैं, जबकि ऋद्धिमान साहा के नाम 49 मैच में 122 डिसमिसल हैं. दिनेश कार्तिक के नाम 151 मैच में 110 डिसमिसल हैं.
aajtak.in