चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी टीम पड़ेगी सब पर भारी... भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री की भविष्यवाणी

पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद उसका सामना 23 फरवरी को दुबई में भारत से होगा. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना ​​है कि खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण और घरेलू परिस्थितियों में खेलने से मेजबान पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर सकता है.

Advertisement
Pakistan's Haris Rauf  with his captain Mohammad Rizwan. (Getty) Pakistan's Haris Rauf with his captain Mohammad Rizwan. (Getty)

aajtak.in

  • दुबई,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण और घरेलू परिस्थितियों में खेलने से मेजबान पाकिस्तान आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर सकता है, भले ही उसे सलामी बल्लेबाज सैम अयूब की कमी खलेगी. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का ऐसा मानना ​​है.

गत चैम्पियन पाकिस्तान ने हाल में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन वनडे सीरीज जीती, जिससे वह आत्मविश्वास के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी में उतरेगा.

Advertisement

शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ‘मेरा मानना है कि पाकिस्तान इस तरह की टीम है जिसने पिछले 6 से 8 महीनों में सीमित ओवरों की क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है विशेष कर दक्षिण अफ्रीका में उसका प्रदर्शन बेहतरीन था.’

पाकिस्तान की टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी अयूब चोटिल होने के कारण इस प्रतियोगिता में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन शास्त्री का मानना है कि इसके बावजूद उसकी टीम में काफी अच्छे खिलाड़ी हैं.

उन्होंने कहा,‘उसे टॉप ऑर्डर में अयूब की कमी महसूस होगी क्योंकि वह महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, लेकिन पाकिस्तान की टीम घरेलू परिस्थितियों में खतरनाक टीम है. मेरा मानना है कि उसे सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करना चाहिए. इसके बाद कोई भी टीम जीत सकती है.’

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने शास्त्री की बात पर सहमति व्यक्त करते हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिक्र किया, जिसमें शाहीन आफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन शामिल हैं.

Advertisement

रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘मैं रवि से पूरी तरह सहमत हूं. अयूब शानदार खिलाड़ी है और उनकी कमी पूरा करना मुश्किल होगा, लेकिन पाकिस्तान का तेज गेंदबाजी आक्रमण बहुत अच्छा है. शाहीन आफरीदी और नसीम शाह की अगुवाई में उसके तेज गेंदबाजों ने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है. उनके पास किसी भी तरह की बल्लेबाजी लाइनअप को परेशान करने के लिए तेजी और कौशल है.’

पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद उसका सामना 23 फरवरी को दुबई में भारत से होगा.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement