140 किलो वजन वाले इस खिलाड़ी ने कहा- टेस्ट में करूंगा कमाल

26 साल का यह खिलाड़ी अपनी भारी भरकम कद काठी के लिए जाना जाता है. रहकीम की लंबाई छह फुट छंह इंच है और वजन 140 किलो है.

Advertisement
Rahkeem Cornwall Rahkeem Cornwall

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

भारत के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम में शामिल किए गए ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवॉल का मानना है कि निरंतरता उन्हें खेल के सबसे लंबे प्रारूप के लिए उपयुक्त बनाती है. 26 साल का यह खिलाड़ी अपनी भारी भरकम कद काठी के लिए जाना जाता है. रहकीम की लंबाई छह फुट छंह इंच है और वजन 140 किलो है. उनके नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 55 मैचों में 260 विकेट और 2,224 रन दर्ज हैं.

Advertisement

क्रिकेट वेस्टइंडीज की वेबसाइट ने रहकीम के हवाले से लिखा है, 'टीम के लिए चुने जाना शानदार एहसास है. मैं यह लंबे समय से हासिल करने की कोशिश कर रहा था. अगर मैं पहले टेस्ट में अंतिम-11 में चुना जाता हूं तो और अच्छा होगा. मैं बस जाकर अच्छा करना चाहता हूं. मैं अपने दोस्तों तथा परिवार को निराश नहीं कर सकता.'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि टेस्ट प्रारूप मेरे खेल को भाता है, क्योंकि खिलाड़ी को सफल होने के लिए निरंतरता की जरूरत होती है और अभी तक मैंने इस चुनौती का काफी लुत्फ उठाया है.'

2017 में भारत के विंडीज दौरे पर अभ्यास मैच से सुर्खियों में आने वाले रहकीम ने कहा, 'मैंने बीते वर्षों में काफी मेहनत की है. मैं हमेशा अपने आप को मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है. मुझे लगता है कि मैं यह जारी रख सकता हूं.' भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 22 अगस्त से सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में शुरू होगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement