Praveen Kumar: 'अंग्रेज भी भारतीय गाली सीख गए', धोनी के धुरंधर प्रवीण कुमार ने खोल दिया ये बड़ा राज

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले स्टार ऑलराउंडर ने कई बड़े खुलासे किए हैं. यह पूर्व दिग्गज प्रवीण कुमार हैं, जिन्होंने मैदान पर और बाहर अपनी लड़ाइयों को लेकर खुलकर बात की. साथ ही मैदान पर अन्य खिलाड़ियों से झगड़े को लेकर बात करते हुए पीके ने बताया है कि अब तो अंग्रेज खिलाड़ी भी भारतीय गाली सीख गए हैं.

Advertisement
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर प्रवीण कुमार. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर प्रवीण कुमार.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

Praveen Kumar on Drink and Fight: भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर प्रवीण कुमार इन दिनों अपने बयान के कारण सुर्खियों में छाए हुए हैं. उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गजों समेत पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर बड़ा बयान दिया है. साथ ही मैदान पर अन्य खिलाड़ियों से झगड़े को लेकर बात करते हुए पीके ने बताया है कि अब तो अंग्रेज खिलाड़ी भी भारतीय गाली सीख गए हैं.

Advertisement

पीके की कई बार मैदान पर अंपायर, खिलाड़ी और फैन्स से लड़ाई हुई है. इसी पर बात करते हुए जब पूछा गया कि क्या मैदान पर गाली चलती है? इसके जवाब में प्रवीण कुमार ने कहा, हां ये सब तो होता है और जो कुछ मैदान पर होता है उसे मैदान में ही छोड़ देना चाहिए.

रॉस टेलर को तो सारी आती है

इसके बाद पूछा गया कि क्या अंग्रेजों को गाली समझ में आती है? इस पर प्रवीण ने कहा, 'सब आता है भाई. वो तो गाली सीख गए. हमारी वाली सीख गए (IPL की वजह से). रॉस टेलर को तो सारी आती है. बाहर के जितने प्लेयर हैं उनमें से ज्यादातर को आती है.'

6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी20 खेल चुके हैं पीके

बता दें कि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर प्रवीण कुमार ने भारतीय टीम के लिए 6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. उन्होंने इस दौरान टेस्ट में 27 विकेट लिए और 149 बनाए. जबकि वनडे में 292 रन बनाने के साथ 77 विकेट झटके. टी20 में प्रवीण ने 8 विकेट लिए और 3 पारियों में 7 रन बनाए.

Advertisement

IPL में प्रवीण कुमार ने मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस, किंग्स इलेवन पंजाब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए क्रिकेट खेली है. इस दौरान पीके ने आईपीएल में कुल 119 मैच खेले, जिसमें 90 विकेट झटके हैं. इसके साथ ही उन्होंने 340 रन बनाए. उन्होंने सिर्फ वनडे में एक फिफ्टी लगाई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement