PAK vs NED LIVE Score, World Cup: पाकिस्तान ने खत्म किया 27 साल का इंतजार, पहले मैच में नीदरलैंड को दी करारी मात

Pakistan vs Netherlands LIVE Score, World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रनों से हरा दिया है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया.

Advertisement
PAK Players PAK Players

aajtak.in

  • हैदराबाद,
  • 06 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

Pakistan vs Netherlands LIVE Score, World Cup 2023: पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है. शनिवार (6 अक्टूबर) को हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में उसने नीदरलैंड को 81 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 287 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा डच टीम सफलतापूर्वक नहीं कर पाई. पाकिस्तान टीम अब अपने अगले मुकाबले में 10 अक्टूबर को हैदराबाद में ही श्रीलंका का सामना करेगी.

Advertisement

नीदरलैंड के लिए बास डी लीड ने गेंद के बाद बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया. डी लीडे ने 68 गेंदों पर 67 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और दो सिक्स शामिल रहा. वहीं ओपनर विक्रमजीत सिंह ने भी 67 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. विक्रमजीत ने अपनी पारी में चार चौके और एक सिक्स लगाया. पाकिस्तानी टीम की ओर से हारिस रऊफ ने तीन और हसन अली ने दो विकेट लिए. शाहीन आफरीदी, मोहम्मद नवाज, शादाब खान और इफ्तिखार अहमद को भी एक-एक विकेट मिला.

पाकिस्तान ने खत्म किया सालों पुराना सूखा

पाकिस्तान टीम की भारतीय जमीन पर वर्ल्ड कप में यह पहली जीत रही. इससे पहले पाकिस्तान ने भारतीय जमीं पर इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप में सिर्फ दो मुकाबले खेले थे और दोनों में उसे हार मिली थी. पहला मुकाबला उसने भारत के खिलाफ साल 1996 के वर्ल्ड कप में खेला था, जहां उसे 39 रन से हार मिली. फिर 2011 में उसे भारत के ही खिलाफ 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अब पाकिस्तान ने नीदरलैंड को हराकर 27 साल के सूखे को समाप्त किया है.

Advertisement

नीदरलैंड के ऐसे गिरे विकेट्स:
• पहला विकेट- मैक्स ओ डॉड 5 रन (28/1)
• दूसरा विकेट- कॉलिन एकरमैन 17 रन (50/2)
• तीसरा विकेट- विक्रमजीत सिंह 52 रन (120/3)
• चौथा विकेट- तेजा निदामानुरु 5 रन (133/4)
• पांचवां विकेट- स्कॉट एडवर्ड्स 0 रन (133/5)
• छठा विकेट- साकिब जुल्फिकार 10 रन (158/6)
• सातवां विकेट- बास डी लीडे 67 रन (164/7)
• आठवां विकेट- रोएलोफ वैन डर मर्व 4 रन (176/8)
• नौवां विकेट- आर्यन दत्त 1 रन (184/9)
• दसवां विकेट- पॉल वैन मीकेरेन 7 रन (205/10)

शकील-रिजवान ने पाकिस्तान को संकट से उबारा

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत काफी खराब रही. उसने पावरप्ले में ही 38 रनों के स्कोर तक अपने तीन विकेट खो दिए. सबसे पहले फखर जमां को लोगान वैन बीक ने कॉट एंड बोल्ड किया. फिर कप्तान बाबर आजम स्पिनर एकरमैन की फिरकी में फंस गए. इसके बाद दूसरे ओपनर इमाम उल हक को पॉल वैन मीकेरेन ने कैच आउट कराया. तीन विकेट गिरने के बाद मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने 120 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला.

रिजवान ने 75 रनों पर 68 रन बनाए, जिसमें आठ चौके शामिल रहे. सऊद शकील ने भी सिर्फ 52 गेंदों का सामना करते हुए 68 रन बनाए. शकील ने अपनी पारी में नौ चौके और एक सिक्स लगाया. बाद में मोहम्मद नवाज और शादाब खान ने सातवें विकेट के लिए 64 रन जोड़कर पाकिस्तान को 286 रनों का स्कोर बनाने में मदद की. नवाज ने 39 और शादाब ने 32 रन बनाए. नीदरलैंड की ओर से बास डी लीडे को चार, जबकि कॉलिन एकरमैन को दो सफलताएं हासिल हुईं.

Advertisement

पाकिस्तान के ऐसे गिरे विकेट्स:
• पहला विकेट- फखर जमां 12 रन (15/1)
• दूसरा विकेट- बाबर आजम 5 रन (34/2)
• तीसरा विकेट- इमाम उल हक 15 रन (38/3)
• चौथा विकेट- सऊद शकील 68 रन (158/4)
• पांचवां विकेट- मोहम्मद रिजवान 68 रन (182/5)
• छठा विकेट- इफ्तिखार अहमद 9 रन (188/6)
• सातवां विकेट- शादाब खान 32 रन (252/7)
• आठवां विकेट- हसन अली 0 रन (252/8)
• नौवां विकेट- मोहम्मद नवाज 39 रन (267/9)
• दसवां विकेट- हारिस रऊफ 16 रन (286/10)

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: इमाम उल हक, फखर जमां, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ.

नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ डॉड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रोएलोफ वैन डर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement