PAK Vs AFG Semifinal Asian Games: टूट गया पाकिस्तान का सपना, क्रिकेट गोल्ड मेडल के लिए अफगान‍िस्तान से भिड़ेगा भारत

Pakistan vs Afghanistan Asian Games Semifinal: एश‍ियन गेम्स में पाकिस्तान Vs अफगान‍िस्तान मैच में गजब का मुकाबला देखने को मिला, इस मैच में अफगानी कप्तानी गुलबदीन नईब ने जोरदार पारी खेली. जिसकी बदौलत पाकिस्तान का भारत के ख‍िलाफ 7 अक्टूबर को गोल्ड मेडल खेलने का सपना टूट गया है. अब एश‍ियन गेम्स के पुरुष क्रिकेट का गोल्ड मेडल भारत और अफगान‍िस्तान के बीच होगा.

Advertisement
अफगान‍िस्तान टीम एश‍ियाड में क्रिकेट के गोल्ड मेडल में भारतीय टीम से भ‍िड़ेगी (Getty) अफगान‍िस्तान टीम एश‍ियाड में क्रिकेट के गोल्ड मेडल में भारतीय टीम से भ‍िड़ेगी (Getty)

aajtak.in

  • हांगझोउ ,
  • 06 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

India Vs Afghanistan Asian Games Gold Medal Final Match: अफगान‍िस्तान और पाकिस्तान के बीच एश‍ियन गेम्स के सेमीफाइनल में रोमांचक मुकाबला देखने को म‍िला. इस सांसें रोक देने वाले 'थ्रिलर मैच' को अफगान‍िस्तान ने 4 विकेट से अपने नाम किया. अब कल (शन‍िवार को) अफगान‍िस्तान और भारत के बीच एश‍ियन गेम्स में गोल्ड मेडल के लिए भ‍िड़ंत होगी. भारत ने आज (6 अक्टूबर) बांग्लादेश को 9 विकेट से रौंदा था. 

Advertisement

बहरहाल, अफगान‍िस्तान संग एश‍ियाड के सेमीफाइनल मैच में पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम न‍िर्धार‍ित 20 ओवर्स भी नहीं खेल पाई और 18 ओवर्स में 115 रन बनाकर लुढ़क गई. पाकिस्तान की ओर से बससे ज्यादा रन ओपनर ओमर यूसुफ (24) ने सर्वाध‍िक रन बनाए.

पाकिस्तान के न‍ियम‍ित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. अफगान‍िस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 3 व‍िकेट फरीद अहमद ने ल‍िए. वहीं जाह‍िर खान ने 2 विकेट लिए. करीम जनात और गुलबदीन नईब ने 1-1 विकेट लिया. 

जवाब में खेलने उतरी, अफगान‍िस्तान की टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही 9 रन के टीम के स्कोर पर ही सेद‍िकुल्लाह अटल (5) आउट हो गए. 35 रन स्कोर पर मोहम्मद शहजाद (9) और शाह‍िदुल्लाह (0) पर आउट हो गए. फिर नूर अली जारदान (39) ने पारी को संभालने की कोश‍िश की. लेकिन अंत में 71 रन पर चौथा और पांचवां व‍िकेट गिर गया. 84 रन छठा विकेट गिर गया, लेकिन कप्तान गुलबदीन नईब आख‍िरी तक लंगर डालकर खड़े हो और अफगान‍िस्तान को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. उन्होंने 19 गेंदों पर 26 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. 

भारत vs बांग्लादेश एश‍ियन गेम्स सेमीफाइनल मैच 

Advertisement

इससे पहले भारत और बांग्लादेश के बीच एश‍ियन गेम्स का पहला सेमी फाइनल मैच हुआ. जिसे भारत ने 9 विकेट से जीत ल‍िया इस मैच में त‍िलक वर्मा ने धाकड़ पारी खेली. अब भारतीय टीम गोल्ड मेडल का मुकाबला खेलने कल (शन‍िवार) को अफगान‍िस्तान से होगा.  मैच में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर्स में 96 रन बनाए थे. भारत की ओर से साई किशोर ने 4 ओवरों में 12 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं, वॉश‍िंगटन सुंदर ने 2 विकेट ल‍िए. अर्शदीप स‍िंह, त‍िलक वर्मा, रव‍ि बिश्नोई और टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर रहे शाहबाज अहमद को एक-एक विकेट मिला. जवाब में भारतीय टीम ने 9.2 ओवर्स में ही जीत के ल‍िए जरूरी लक्ष्य पा ल‍िया.

एश‍ियन गेम्स की स्पेशल कवरेज के ल‍िए क्ल‍िक करें 
    
इस मैच में त‍िलक वर्मा ने 211.54 के स्ट्राइक रेट से 26 गेंदों में 55 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के जड़े. कप्तान गायकवाड़ ने 26 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली. वहीं भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल (0) फ्लॉप रहे. हालांकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेली.  इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नेपाल को 23 रनों से हराया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement