India Bangladesh Playing 11 World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के ब्लॉकबस्टर मुकाबले में आज (19 अक्टूबर) भारत का सामना बांग्लादेश से है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में है. मुकाबले में बांग्लादेश के कार्यवाहक कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने का फैसला किया.
भारत ने अपनी एकादश में कोई बदलाव नहीं किया. वहीं बांग्लादेश की प्लेइंग-11 में दो परिवर्तन हुए. चोटिल कप्तान शाकिब अल हसन की जगह नसुम अहमद खेल रहे हैं. वहीं तस्कीन अहमद की जगह हसन महमूद की प्लेइंग-11 में एंट्री हुई.
भारत ने प्लेइंग-11 में क्यों नहीं किया बदलाव?
भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया. इसे लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'मैं पहले गेंदबाजी करता. इस समय यह प्लेइंग-11 काम कर रहा है, इसे बदलने का कोई कारण नहीं दिखता. इस वर्ल्ड कप में हर किसी को अच्छी जगह पर रखना महत्वपूर्ण है. खिलाड़ी अच्छी स्थिति में हैं, मानसिक स्थिति भी अच्छी है और क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं. अब तक तो अच्छा है, हम इस गति को जारी रखना चाहते हैं. हम वही टीम के साथ उतरे हैं.'
बांग्लादेश के कार्यवाहक कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने कहा, 'मेरे और मेरी फैमिली के लिए गर्व का क्षण है. हम बल्लेबाजी करना चाहेंगे. विकेट फ्रेश लग रहा है. अगर हम कुछ अच्छा स्कोर बनाते हैं तो यह टीम के लिए अच्छा होगा. वह (शाकिब) थोड़ा स्ट्रगल कर रहे हैं, नसुम उनकी जगह आए हैं. भारत के खिलाफ हमारी कुछ बेहतरीन यादें हैं, उम्मीद है कि हम अपना फॉर्म जारी रखेंगे. तस्कीन की जगह हसन खेल रहे हैं.'
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम.
aajtak.in