Nicholas Pooran: निकोलस पूरन बने वेस्टइंडीज़ के टी-20-वनडे कप्तान, आईपीएल में मचा रहे हैं धूम

निकोलस पूरन फिलहाल आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम का पार्ट हैं.  निकोलस पूरन को सनराइजर्स ने 10.75 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत चुकाकर खरीदा था.

Advertisement
Nicholas Pooran Nicholas Pooran

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST
  • पूरन को मिली विंडीज टीम की कमान
  • पोलार्ड ने पिछले महीने लिया था संन्यास

निकोलस पूरन वेस्टइंडीज की सीमित ओवर्स टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. पूरन कीरोन पोलार्ड की जगह लेंगे, जिन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. पूरन पिछले साल से ही उप-कप्तान का पदभार संभाल रहे थे.

साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में पूरन ने वेस्टइंडीज का नेतृत्व भी किया था. इसके अलावा क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने  शाई होप को एकदिवसीय टीम का उप-कप्तान चुना है.

Advertisement

पूरन ने कप्तान बनने पर कहा, 'मैं वेस्टइंडीज टीम का कप्तान नियुक्त होने पर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं खेल के उन दिग्गजों के नक्शेकदम पर चल रहा हूं जिन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए एक अद्भुत विरासत बनाई है. यह है वास्तव में विंडीज समाज में एक महत्वपूर्ण स्थान है क्योंकि क्रिकेट वह शक्ति है जो हम सभी कैरेबियन लोगों को एक साथ लाती है. कप्तान बनना वास्तव में मेरे अब तक के करियर का सबसे बड़ा क्षण है और मैं टीम को पूरा करने के लिए आगे बढ़ाना चाहता हूं.'

जिमी एडम्स ने कही ये बात

क्रिकेट वेस्टइंडीज  के निदेशक जिमी एडम्स ने कहा, 'हम मानते हैं कि निकोलस अपने अनुभव और प्रदर्शन के आधार पर हमारी सफेद गेंद वाली टीमों का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं. सेलेक्शन पैनल का मानना ​​​​है कि निकोलस एक खिलाड़ी के रूप में परिपक्व हो गए हैं और उनके नेतृत्व से प्रभावित हैं. दुनिया भर में टी20 लीगों में खेलने के लिए उन्होंने जो अनुभव हासिल किया है, वह टी20 कप्तानी के लिए भी उनकी सिफारिश करने का एक मुख्य कारण था.

Advertisement

पूरन इस महीने के अंत में वेस्टइंडीज के नीदरलैंड दौरे के जरिए फुलटाइम कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे. पूरन फिलहाल आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का पार्ट हैं.  निकोलस पूरन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10.75 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत चुकाकर खरीदा था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement