MSK Prasad: अजिंक्य रहाणे के बचाव में उतरे पूर्व चीफ सेलेक्टर, तारीफ में कही ये बड़ी बात

 मध्यक्रम क्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे अपने करियर के मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम में अजिंक्य रहाणे को टीम में जगह तो मिली है, लेकिन उन्हें उप-कप्तान के पद से बर्खास्त कर दिया गया.

Advertisement
Ajinkya Rahane (getty) Ajinkya Rahane (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST
  • अफ्रीकी दौरे के लिए रहाणे को मिला है चांस 
  • इस साल काफी खराब रहा है रहाणे का प्रदर्शन

MSK Prasad: मध्यक्रम क्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे अपने करियर के मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम में अजिंक्य रहाणे को टीम में जगह तो मिली है, लेकिन उन्हें उप-कप्तान के पद से बर्खास्त कर दिया गया. नवनियुक्त वनडे कप्तान रोहित शर्मा को टेस्ट में रहाणे का उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया है.

Advertisement

अब पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए अजिंक्य रहाणे के चयन का समर्थन करते हुए कहा कि अनुभवी खिलाड़ी विदेशी दौरों के लिए जरूरी हैं. प्रसाद ने कहा कि रहाणे हमेशा विदेशी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन उनकी खराब फॉर्म ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति को मुश्किल में डाल दिया है.

एमएसके प्रसाद ने इंडिया टुडे से कहा कि सीनियर चयन समिति घर और बाहर की परिस्थितियों के लिए खास खिलाड़ियों को चुन सकती है. प्रसाद का मानना है कि टीम में युवाओं और अनुभव के अच्छे मिश्रण के साथ विदेश यात्रा करना महत्वपूर्ण है.

प्रसाद ने कहा, 'दिन के अंत में यह जूनियर और सीनियर का मिश्रण होना चाहिए. 2013 में भी रहाणे ने अच्छा प्रदर्शन किया. आमतौर पर रहाणे विदेशी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन घर पर उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. इन बातों को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ता घरेलू एवं बाहरी परिस्थितियों के लिए खिलाड़ियों को देख सकते हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'आमतौर पर रहाणे एक ऐसे प्लेयर हैं जो बाहरी परिस्थितियों में वास्तव में अच्छा करते हैं. चयनकर्ता उनकी फॉर्म को लेकर थोड़ा हैरान हैं. वह आगे के लिए देखना चाहते हैं या उनके अनुभव को तवज्जो देते हैं, यह उनका फैसला होगा.'

गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए मुंबई टेस्ट में भाग नहीं ले पाए. लेकिन इस साल खराब फॉर्म के चलते टीम में उनकी जगह पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. पूर्व उप-कप्तान ने इस साल 12 टेस्ट में 19.57 के खराब औसत से 411 रन बनाए हैं.

हालांकि, रहाणे ने विदेशी जमीं पर अबतक 41.71 की औसत से 3000 से अधिक रन बनाए, जो उनके घरेलू एवरेज 35.73 से बेहतर है. पिछले 10 वर्षों में रहाणे SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) और वेस्टइंडीज में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं. इन देशों में उन्होंने 2646 रन बनाए और विराट कोहली (3551 रन) के बाद दूसरे स्थान पर हैं.

एमएसके प्रसाद ने कहा, 'आप एकदम से सभी सीनियर्स को हटा नहीं सकते हैं. साथ ही आप सिर्फ युवा खिलाड़ियों के साथ आगे नहीं बढ़ सकते हैं, खासकर जब आप विदेश जा रहे हों. घर पर आप नई चीजों को आजमा सकते हैं, लेकिन जब आप विदेशी दौरे पर जाते हैं तो अनुभव बहुत मायने रखता है. इसलिए, आपके पास युवाओं और अनुभव का सही मिश्रण होना चाहिए.'

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement