टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज़ दौरे पर है. तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 93 रनों से हराकर टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. तीसरे मैच के दौरान एक ऐसा वाकया दिखा, जिससे साबित होता है कि विकेट के पीछे बिजली की रफ्तार से बल्लेबाज को स्टंप आउट करने में महेंद्र सिंह धोनी का कोई जवाब नहीं है. बड़े-बड़े बल्लेबाज अगर क्रीज से थोड़ा भी बाहर निकलते हैं, तो धोनी गिल्लियां बिखेरने में देर नहीं लगाते.
दरअसल, वेस्टइंडीज की पारी के 20वें ओवर में जब अश्विन गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को धोनी के हाथों स्टंप आउट करवाया. होल्डर एक शॉट मारने की कोशिश में अश्विन की गेंद समझ नहीं पाए और बॉल उनसे मिस हो गई तभी महेंद्र सिंह धोनी ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं.
आपको बता दें कि दूसरे वनडे में भी जेसन होल्डर धोनी का ही शिकार बने थे. इसी के साथ ही धोनी अब वनडे क्रिकेट में 100 स्टंपिंग करने वाले पहले बल्लेबाज बनने से महज 3 कदम दूर हैं.
भारत ने वेस्टइंडीज को रौंदा
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स नॉर्थ साउंड स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 93 रनों से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 251 रन बनाए और वेस्टइंडीज को 252 रनों का लक्ष्य दिया था.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 38.1 ओवर में 158 रन ही ऑल आउट हो गई और भारत ये मैच 93 रनों से जीत गया. वेस्टइंडीज की ओर से जेसन मोहम्मद ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए वहीं रोमैन पॉवेल ने 30 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट झटके. मुश्किल हालत में 78 रनों की बेहतरीन पारी के लिए महेंद्र सिंह धोनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
केशवानंद धर दुबे