Most T20 World Cup Winner Team: वर्ल्ड कप के 7 सीजन और 6 चैम्पियंस की कहानी... क्या इस बार मिलेगा नया विजेता?

टी20 वर्ल्ड कप का यह सीजन इस बार ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाएगा. ऐसे में फैन्स की नजरें मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम पर होंगी, जो इस बार मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप के अब तक 7 सीजन हो चुके हैं, जिसमें 6 टीमें ही खिताब जीत सकी हैं. सभी विजेताओं की कहानी जानिए...

Advertisement
Team India win 2007 T20 World Cup (Twitter) Team India win 2007 T20 World Cup (Twitter)

aajtak.in

  • मेलबर्न,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

Most T20 World Cup Winner Team: इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप का यह 8वां सीजन वैसे तो 16 अक्टूबर से शुरू होगा. वर्ल्ड कप की शुरुआत क्वालिफायर मुकाबलों के साथ होनी है, जबकि सुपर-12 के मैच 22 अक्टूबर से खेले जाएंगे.

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 से हुई थी. पहला सीजन काफी रोमांचक रहा था, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम चैम्पियन बनी थी. इस वर्ल्ड कप के अब तक 7 सीजन हो चुके हैं, जिसमें 6 टीमें ही खिताब जीत सकी हैं.

Advertisement

सिर्फ वेस्टइंडीज दो बार खिताब जीत सकी

वेस्टइंडीज ही ऐसी अकेली टीम है, जिसने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक दो बार खिताब जीता है. उसने पहला खिताब 2012 में और दूसरा खिताब 2016 में जीता था. इसके अलावा पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें 1-1 बार खिताब जीत चुके हैं. पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ही चैम्पियन रही थी. इस बार वह अपना खिताब बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

आइए एक नजर में जानते हैं सभी वर्ल्ड कप चैम्पियंस की कहानी...

2007, पहला सीजन....  टी20 वर्ल्ड कप का पहला सीजन साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेला गया था. तब एकदम युवा भारतीय टीम को 'अंडरडॉग' समझा जा रहा था, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. जोहानिसबर्ग में खेले गए फाइनल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 रनों से हराकर पहला खिताब अपने नाम किया था. तब टूर्नामेंट में 12 टीमें शामिल थीं.

Advertisement

2009, दूसरा सीजन.... टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सीजन की मेजबानी इंग्लैंड ने की थी. पहले सीजन की रनर-अप रही पाकिस्तान ने इस बार बाजी मार ली. लंदन में खेले गए फाइनल मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया था. इस बार भी 12 टीमें टूर्नामेंट में खेल रही थीं.

2010, तीसरा सीजन.... वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप का तीसरा सीजन कराया गया. इस बार क्रिकेट की जनक मानी जाने वाली इंग्लैंड टीम ने खिताब जीता. क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड का यह पहला वर्ल्ड कप खिताब रहा था. किंग्सटन ओवल में खेले गए फाइनल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया था.

2012, चौथा सीजन.... टी20 वर्ल्ड कप का यह चौथा सीजन श्रीलंका की मेजबानी में हुआ. इस बार वेस्टइंडीज ने बाजी मारी. इस कैरेबियन टीम ने कोलंबो में खेले गए फाइनल मुकाबले में मेजबान श्रीलंका को ही 36 रनों से हराया था.

2014, पांचवां सीजन.... इस बार बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप के 5वें सीजन की मेजबानी की. इस बार एशियाई पिचों का फायदा श्रीलंका और भारत को मिला. दोनों के बीच ढाका में फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें श्रीलंका ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.

2016, छठा सीजन.... टी20 वर्ल्ड कप का यह सीजन भारत में ही कराया गया था. ऐसे में माना जा रहा था कि भारतीय टीम खिताब जीत सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस बार वेस्टइंडीज ने दूसरी बार खिताब जीता. कोलकाता में खेले गए फाइनल मैच में विंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था.

Advertisement

2021, सातवां सीजन.... पांच साल के लंबे गैप के बाद टी20 वर्ल्ड कप का 7वां सीजन भारत की मेजबानी में UAE में खेला गया था. कोरोनाकाल में खेले गए इस सीजन में ऑस्ट्रेलियाई टीम चैम्पियन रही. दुबई में खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था.

2022, आठवां सीजन.... टी20 वर्ल्ड कप का यह सीजन इस बार ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाएगा. ऐसे में फैन्स की नजरें मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम पर होंगी, जो इस बार मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं. हालांकि देखना होगा कि क्या इस बार कोई नई टीम खिताब जीतने में कामयाब होती है या फिर कोई पुरानी चैम्पियन ही इतिहास दोहराएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement