क्रिकेट को जानें: बेल्स के बिना भी खेला जा सकता है इंटरनेशनल क्रिकेट, जानें इस नियम के बारे में

क्रिकेट भारत में काफी लोकप्रिय है. इस खेल के संचालन के लिए मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने काफी सारे नियम बनाए हैं. एमसीसी के इन नियमों में विकेट्स को लेकर भी नियम शामिल हैं.

Advertisement
Wickets (Getty) Wickets (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST
  • क्रिकेट के खेल में होते हैं कुल 42 नियम
  • विकेट्स से संबंधित है सातवां नियम

क्रिकेट भारत के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है और यह लोगों को आपस में जोड़ने का काम करता है. जहां 1983 वर्ल्ड कप जीत के बाद इस खेल को लेकर लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ी. वहीं इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जैसी लुभावनी टी20 लीग ने इस खेल को फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया.

क्रिकेट खेलने के लिए ढेर-सारे नियम बनाए गए हैं. क्रिकेट के नियमों को लंदन में स्थित मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने बनाया है. आधिकारिक रूप से क्रिकेट में 42 नियम होते हैं, जिसे एमसीसी की रूल बुक में विस्तार समझाया गया है. आइए जानते हैं इसके आठवें नियम के बारे में-

Advertisement

नियम 8- द विकेट्स (The Wickets)

8.1 विवरण, चौड़ाई और पिचिंग

विकेट्स के दो सेट बॉलिंग क्रीज के मध्य, आमने-सामने और समानांतर में पिच किए जाने चाहिए. प्रत्येक सेट 9 इंच/22.86 सेमी चौड़ा होगा और इसमें तीन लकड़ी के स्टंप होंगे, जिनके ऊपर दो लकड़ी की बेल्स होंगी.

8.2 स्टंप का आकार

स्टंप का ऊपरी भाग खेल की सतह से 28 इंच/71.12 सेमी ऊपर होना चाहिए और बेल के खांचे को छोड़कर यह गुंबद के आकार का होना चाहिए. खेल की सतह के ऊपर वाला स्टंप का हिस्सा गुंबद जैसे ऊपरी हिस्से को छोड़ कर बेलनाकार होना चाहिए, जिसका व्यास 1.38 इंच / 3.50 सेमी से कम नहीं और 1.5 इंच / 3.81 सेमी से अधिक न हो.

8.3 द बेल्स

8.3.1 बेल्स जब स्टंप्स के ऊपर अपने स्थान पर रखे हों 
-उसका बाहर निकला हुआ हिस्सा 0.5 इंच/1.27 सेमी से अधिक ऊपर नहीं होना चाहिए.
- स्टंप के बीच इस तरह फिट हो कि स्टंप की सीधी (Vertical) बनावट बनी रहे.

Advertisement

8.3.2 प्रत्येक बेल्स निम्नलिखित विनिर्देशों (Specifications) के अनुरूप होगी.
कुल लंबाई - 4.31 इंच/10.95 सेमी.
धड़ (Barrel) की लंबाई - 2.13 इंच / 5.40 सेमी.
लंबी डंडी - 1.38 इंच/3.50 सेमी.
छोटा डंडी- 0.81 इंच/2.06 सेमी.

8.3.3 दोनों डंडियों (Spigots) और धड़ (Barrel) की केंद्र रेखा एक होनी चाहिए.

8.3.4 खिलाड़ी की सुरक्षा के उद्देश्य से ऐसे उपकरण लगाए जा सकते हैं ताकि बेल्स गिरने के बाद इसकी दूरी को सीमित किया जा सके. लेकिन इसके लिए मैच को संचालित करने वाली शासी निकाय और ग्राउंड अथॉरिटी के परमिशन की जरूरत होगी.

8.4 जूनियर क्रिकेट
संबंधित देश में क्रिकेट को चलाने वाली शासी निकाय स्टंप और बेल के नाप और विकेट्स के बीच की दूरी का निर्धारण करेंगे.

8.5 बिना बेल्स के खेलना
यदि आवश्यक हुआ तो अंपायर बेल्स के उपयोग ना करने की छूट दे सकते हैं.  यदि वे ऐसा करने के लिए सहमत हैं तो दोनों छोर पर किसी भी प्रकार के बेल्स का प्रयोग नहीं किया जाएगा. परिस्थितियों में सुधार होते ही बेल्स का उपयोग फिर से शुरू किया जाएगा.

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement