इस अंग्रेज बल्लेबाज ने KKR में भरा जोश, 1 ओवर में जड़े 5 छक्के

इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज टॉम बेंटन ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में 19 गेंदों पर 56 रनों की तूफानी पारी खेलकर लीग के इतिहास में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Advertisement
टॉम बेंटन (Getty) टॉम बेंटन (Getty)

aajtak.in

  • ब्रिस्बेन,
  • 07 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

  • बीबीएल में गेल का रिकॉर्ड टूटने से बचा
  • बेंटन का IPL से पहले BBL में धमाका

इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज टॉम बेंटन ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में 19 गेंदों पर 56 रनों की तूफानी पारी खेलकर लीग के इतिहास में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. बीबीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. उन्होंने 12 गेंदों में फिफ्टी जमाई थी.

Advertisement

बेंटन ने सोमवार को ब्रिस्बेन हीट ओर से खेलते हुए सिडनी थंडर्स के खिलाफ एक ओवर में पांच छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. उन्होंने ब्रिस्बेन हीट की पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद के बाद अगली पांच गेंदों में लगातार पांच छक्के (0,6,6,6,6,6) जड़े. यह ओवर ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर अर्जुन नायर ने फेका था.

21 साल के बेंटन की इस पारी को देखकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दो बार विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स बहुत खुश होगी, जिसने उन्हें उनका बेस प्राइस एक करोड़ रुपये की राशि में अपनी टीम में शामिल किया है.

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज का T-20 धमाका- 1 ओवर में जड़े 6 छक्के

बेंटन ने अपनी पारी के दौरान सात छक्के और दो चौके लगाए. उनकी इस पारी की बदौलत ब्रिस्बेन हीट की टीम वर्षा बाधित इस मैच में आठ ओवरों में चार विकेट पर 119 रन बनाने में सफल रही.

Advertisement

बेंटन ने इंग्लैंड के लिए अब तक तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 56 रन बनाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement