Kevin Pietersen: आजादी के जश्न में शरीक हुए केविन पीटरसन, हिंदी में ट्वीट कर जीता सबका दिल

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट करते स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. केविन पीटरसन हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं और वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने वाले क्रिकेटर हैं. खास बात यह है कि भारतीय फैन्स के नाम वह अक्सर हिंदी में वह ट्वीट करते हैं.

Advertisement
केविन पीटरसन केविन पीटरसन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

भारत अपनी आजादी के 75 साल पूरे कर चुका है. इस खास अवसर पर पूरा देश आज आजादी का महापर्व मना रहा है. दुनिया भर के राजनेता, मशहूर हस्तियां और स्टार प्लेयर्स भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे रहे हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी हिंदी में ट्वीट करते भारतीय जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है.

Advertisement

पीटरसन ने ट्वीट किया, '75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, भारत. गर्व करो और लंबा खड़े रहो. आप सभी के लिए एक बेहतर कल का निर्माण कर रहे हैं.'

उधर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने भी आजादी दिवस की बधाई दी है. डिविलियर्स ने ट्वीट किया, 76वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भारत. जब भी मैं भारत में खेलता हूं तो मुझे प्यार मिलता है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं किस टीम के लिए खेलता हूं.'

42 साल के केविन पीटरसन हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं और वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने वाले क्रिकेटर हैं. खास बात यह है कि भारतीय फैंस के नाम वह अक्सर हिंदी में वह ट्वीट करते हैं. इससे पहले भी वह कई मौकों पर हिंदी में ट्वीट करके भारतीय फैन्स का दिल जीत चुके हैं.

Advertisement

केविन पीटरसन का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

केविन पीटरसन ने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट, 136 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया. पीटरसन के नाम टेस्ट मैचों में 47.28 की औसत से 8,181 रन दर्ज हैं. वहीं वनडे में इंटरनेशनल में उन्होंने 40.73 की औसत से 4,440 और टी 20 इंटरनेशनल में 37.93 की एवरेज से 1,176 रन बनाए.

एबी ने पिछले साल लिया था रिटायरमेंट

एबी डिविलियर्स की बात करें तो उन्होंने पिछले साल नवंबर में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वैसे एबी इंटरनेशनल क्रिकेट से 2018 में ही रिटायरमेंट ले चुके थे. एबी ने 184 आईपीएल मैचों में 39.70 की औसत से 5162 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और 40 अर्धशतक शामिल रहे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement