Kohli vs BCCI: विराट कोहली से नाराज 1983 के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव, जानिए क्या कहा

साउथ अफ्रीका रवानगी से पहले विराट कोहली ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के इस बयान को गलत बताया कि बोर्ड ने उनसे टी-20 टीम की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था. इस बयान से कोहली और बीसीसीआई के बीच तनाव जगजाहिर हो गया है...

Advertisement
Kapil Dev (Getty) Kapil Dev (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST
  • कोहली और बीसीसीआई के बीच तनाव
  • कपिल देव का कोहली की टाइमिंग पर सवाल

1983 के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव भी बीसीसीआई और विराट कोहली के विवाद के बीच में आ गए हैं. उन्होंने भी अपनी बात रखते हुए विराट कोहली की टाइमिंग को गलत बताया है. कपिल देव ने कहा कि कप्तानी के मसले पर बीसीसीआई से मतभेद उजागर करता विराट कोहली का बयान गलत समय पर आया है, जिससे साउथ अफ्रीका के अहम दौरे से पहले अनावश्यक विवाद पैदा हो गया.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका रवानगी से पहले मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के इस बयान को गलत बताया कि बोर्ड ने उनसे टी20 टीम की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था. इस बयान से कोहली और बीसीसीआई के बीच तनाव जगजाहिर हो गया है.

'अफ्रीका दौरे पर ध्यान देना चाहिए'

कपिल ने ‘एबीपी न्यूज’ से कहा, ‘इस समय किसी पर उंगली उठाना सही नहीं है. दक्षिण अफ्रीका का दौरा सामने है और उस पर ध्यान देना चाहिए. मैं कहूंगा कि बोर्ड अध्यक्ष तो बोर्ड अध्यक्ष है, हालांकि भारतीय टीम का कप्तान होना भी बड़ी बात है. एक-दूसरे के बारे में हालांकि सार्वजनिक तौर पर खराब बोलना अच्छा नहीं है. चाहे वह सौरव हों या कोहली.’

भारत को 1983 विश्व कप दिलाने वाले कपिल ने कोहली से हालात पर नियंत्रण करके देश के बारे में सोचने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘आप स्थिति को कंट्रोल कीजिए. बेहतर ये है कि आप देश के बारे में सोचिए. जो गलत है वो पता चल ही जाएगा लेकिन एक दौरे से पहले विवाद खड़ा करना सही नहीं है.’

Advertisement

बीसीसीआई की प्रतिक्रिया नहीं आई

कोहली की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गई, जहां 26 दिसंबर से सेंचुरियन में पहला टेस्ट खेला जाना है. उसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी. बीसीसीआई ने कोहली के बयान पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement