पुजारा के भारतीय टीम में नहीं होने से खुश हैं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड, कह दी ये बड़ी बात

जोश हेजलवुड ने खुशी जताई है कि उन्हें भारत के अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का सामना नहीं करना होगा. पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने पिछले दो दौरों पर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement
Josh Hazlewood during a media interaction. (Getty) Josh Hazlewood during a media interaction. (Getty)

aajtak.in

  • पर्थ,
  • 20 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

पर्थ में शुक्रवार से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का आगाज हो रहा है. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड सुकून महसूस कर रहे हैं. हेजलवुड ने खुशी जताई है कि उन्हें भारत के अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का सामना नहीं करना होगा. पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने पिछले दो दौरों पर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement

33 साल के हेजलवुड ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे खुशी है कि पुजारा उनकी टीम में नहीं है. वह ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका विकेट आप हमेशा लेना चाहते हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है.’

हेजलवुड ने पुजारा की बैटिंग को याद किया

पुजारा ने 2018-19 में 4 टेस्ट की 7 पारियों में 1258 गेंदें खेलकर 521 रन बनाए थे, जिसमें उनके तीन शतक शामिल थे. वह भारत की जीत के सूत्रधारों में से एक थे.उन्होंने 2020- 21 की सीरीज में 928 गेंदें खेलीं जो सीरीज में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक थी और इस बार भी उन्होंने जीत में अहम योगदान दिया.

70 टेस्ट में 273 विकेट ले चुके हेजलवुड ने हालांकि कहा कि भारत के पास काफी प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं.उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम में हमेशा युवा और नए खिलाड़ी आते रहते हैं. उन पर अच्छे प्रदर्शन का इतना दबाव होता है लिहाजा भारतीय एकादश में जो भी होगा, वह काफी प्रतिभावान होगा.’

Advertisement
Cheteshwar Pujara (Getty)

ऋषभ पंत की आक्रामकता पर ऐसा कहा

पिछली बार ऋषभ पंत ने ब्रिस्बेन में चौथे और आखिरी टेस्ट में नाबाद 89 रन बनाए थे. हेजलवुड ने कहा कि पंत के जैसे आक्रामक बल्लेबाज के लिए लचीलापन अपनाना होगा. उन्होंने कहा,‘ऐसे बल्लेबाज के सामने आपको हमेशा प्लान-B या C रखना होता है. हमारे पास भी ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श जैसे आक्रामक खिलाड़ी हैं.’

शुभमन गिल अंगूठे की चोट के कारण पहला मैच नहीं खेलेंगे, जिसकी वजह से भारत को तीसरे नंबर पर नया बल्लेबाज उतारना होगा. हेजलवुड ने कहा, ‘इससे टॉप-6 का संतुलन बिगड़ता है, लेकिन भारतीय क्रिकेट में इतनी गहराई है, शायद दुनिया में सबसे ज्यादा. जो भी आएगा , वह बेहतरीन ही होगा.’

'... उन्हें मोहम्मद शमी की कमी खलेगी'

उन्होंने यह भी कहा कि भारत को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कमी खलेगी जो चोट से उबरने के बाद पहले हाफ में नहीं खेल सकेंगे. उन्होंने कहा ,‘उन्हें शमी की कमी खलेगी जो 60 से ज्यादा टेस्ट खेल चुके हैं और अनुभवी गेंदबाज हैं. लेकिन इतने साल में युवाओं की अगुवाई का काम जसप्रीत बुमराह भी कर रहे हैं. वह पहले टेस्ट में कप्तान भी है और उम्मीद है कि खिलाड़ी उनसे प्रेरित होंगे.’

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement