बर्थडे पर इस स्कूल गर्ल का कमाल... तोड़ा मिताली राज का बड़ा रिकॉर्ड

आयरलैंड की एमी हंटर ने अपने 16वें जन्मदिन पर नाबाद 121 रनों की पारी खेली. वह वनडे इंटरनेशनल में शतक जमाने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गईं.

Advertisement
Amy Hunter (@cricketireland) Amy Hunter (@cricketireland)

aajtak.in

  • हरारे,
  • 12 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST
  • आयरलैंड की हंटर ने अपने16वें जन्मदिन पर जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक जमाया
  • वनडे इंटरनेशनल में शतक जमाने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गईं

आयरलैंड की स्कूल गर्ल एमी हंटर ने अपने 16वें जन्मदिन पर कमाल कर दिखाया है. हंटर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 121 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इसके साथ ही वह वनडे इंटरनेशनल में शतक जमाने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गईं.

उन्होंने भारत की मिताली राज के रिकॉर्ड को तोड़ा. मिताली ने जून 1999 में आयरलैंड के खिलाफ 16 साल और 205 दिन की उम्र में शतकीय पारी (114*) खेली थी. वह 38 साल की उम्र में अब भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रही हैं. वह टेस्ट तथा वनडे में भारत की सर्वोच्च स्कोरर हैं.

Advertisement

बेलफास्ट के एक स्कूल में पढ़ने वाली हंटर का यह चौथा वनडे मैच था. उनकी 127 गेंदों की इस पारी से आयरलैंड ने जिम्बाब्वे पर 85 रनों की जीत दर्ज की.

हंटर ने मई में स्कॉटलैंड के खिलाफ पदार्पण किया था. वह वनडे में शतक लगाने वाली आयरलैंड की सिर्फ चौथी, जबकि साल 2000 के बाद पहली महिला खिलाड़ी हैं.

पुरुष क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी के नाम है. उन्होंने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 16 साल और 217 दिन की उम्र में 102 रनों की पारी खेली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement