Sandeep Lamichhane IPL 2023: नेपाल के स्टार क्रिकेटर और टीम के कप्तान रहे संदीप लामिछाने के लिए पिछला साल बेहद ही खराब रहा है. उन पर एक नाबालिग लड़की ने रेप का आरोप लगाया था. इसी मामले में संदीप को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था. वह नेपाल टीम के कप्तान थे और मामले के कारण उनकी कप्तानी भी छिन गई.
मगर इसी साल जनवरी में कोर्ट से लेग स्पिनर संदीप को तीन महीने की जमानत मिली है. जमानत पर बाहर आए संदीप एक बार फिर नेपाल टीम से जुड़े और वनडे वर्ल्ड कप के क्वालिफायर मुकाबले खेलने लगे हैं. इन मैचों में संदीप ने शानदार प्रदर्शन किया है.
जमानत के बाद संदीप ने 10 वनडे मैच खेले
IPL के स्टार प्लेयर रहे 22 साल के संदीप ने जमानत के बाद अब तक 10 वनडे मैच खेले, जिसमें कुल 29 विकेट लिए हैं. इस दौरान 25 रन देकर 5 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा, जो उन्होंने पपुआ न्यू गिनी टीम के खिलाफ किया. संदीप ने जमानत पर बाहर आने के ठीक बाद नामीबिया के खिलाफ वनडे खेला था, जिसमें 3 विकेट झटके थे.
कैरेबियन प्रीमियर लीग से तुरंत लौटे थे संदीप
बता दें कि एक 17 साल की लड़की ने काठमांडू के एक पुलिस थाने में संदीप के खिलाफ रेप का आरोप लगाया है. जिस समय यह आरोप लगाया, तब संदीप वेस्टइंडीज में थे और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) खेल रहे थे. गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद संदीप को तुरंत देश लौटने का आदेश मिला था. संदीप कैरेबियन प्रीमियर लीग में जमैका तल्लावाह (Jamaica Tallawahs) टीम की तरफ से खेल रहे थे.
17 साल की उम्र में IPL खेले थे संदीप
बता दें कि संदीप नेपाल के स्टार प्लेयर हैं. वही देश के अकेले प्लेयर हैं, जो दुनियाभर की क्रिकेट लीग में खेले हैं. संदीप IPL में खेलने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर भी रहे हैं. इसके साथ वह ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग और लंका प्रीमियर लीग समेत कई लीगों में खेले हैं.
संदीप को सबसे पहले पहचान 2018 में मिली थी, जब वह पहली बार IPL खेले थे. तब उनकी उम्र महज 17 साल थी. संदीप को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. संदीप ने आईपीएल में 9 मैच खेले, जिसमें 13 विकेट लिए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में संदीप ने नेपाल टीम के लिए 44 टी20 मैचों में 85 विकेट चटकाए हैं. संदीप ने अब तक 40 वनडे मैच खेले, जिसमें 98 विकेट लिए हैं.
aajtak.in