IPL: आखिरी ओवर में हार्दिक ने ठोके 30 रन, डिंडा ने बनाया ये रिकॉर्ड...

आईपीएल 10 के दूसरे मैच में पुणे ने मुंबई को हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 184 रन बनाये जिसे पुणे की टीम ने हासिल कर जीत दर्ज की. मुंबई की ओर से हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की और मुंबई को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

Advertisement
आखिरी ओवर में हार्दिक ने बनाये 30 रन आखिरी ओवर में हार्दिक ने बनाये 30 रन

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

आईपीएल 10 के दूसरे मैच में पुणे ने मुंबई को हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 184 रन बनाये जिसे पुणे की टीम ने हासिल कर जीत दर्ज की. मुंबई की ओर से हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की और मुंबई को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. आखिरी ओवर में अशोक डिंडा के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने 30 रन जड़े. जो कि आईपीएल के इतिहास में आखिरी ओवर में पड़ने वाले सबसे ज्यादा रन हैं.

Advertisement

154 से 184 पहुंचा स्कोर
19वें ओवर तक मुंबई का स्कोर 154 रन था, सभी को लगा कि मुंबई सिर्फ 160-70 रन तक ही बना पाएगी. लेकिन हार्दिक पांड्या ने अशोक डिंडा के इस ओवर में 30 रन बटोर लिये.

आखिरी ओवर का हाल -

पहली गेंद - 6 रन

दूसरी गेंद - 6 रन

तीसरी गेंद - 6 रन

चौथी गेंद - 4 रन

पांचवी गेंद - 6 रन

छठी गेंद - वाइड, रन आउट

सातवीं गेंद - 1 रन

पुणे ने जीता मुकाबला
आईपीएल-10 के दूसरा मैच राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के नाम रहा. टीम ने मुंबई इंडियन्स को 7 विकेट से हरा दिया. पुणे टीम की ओर से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा नाबाद 84 रन बनाए. इससे पहले टॉस जीतकर पुणे ने टीम ने फील्डिंग को चुना और मुंबई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. बल्ले के साथ उतरी रोहित की सेना ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 184 रन बनाए, और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य दिया. पुणे के इमरान ताहिर ने मुंबई इंडियंस के तीन विकेट झटके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement