IPL 2026 Auction Live: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी अबू धाबी के एतिहाद एरीना में हो रही है. नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ियों पर खूब पैसा बरस रहा है. ऑक्शन में 369 खिलाड़ियों पर बोली लगनी है. जिसमें से कुल 77 प्लेयर्स का नाम फाइनल किया जाएगा.
इन खिलाड़ियों पर लगी बड़ी बोली
कैमरन ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा है. वहीं केकेआर ने ही मथीशा पथिराना को 18 करोड़ की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा. अनकैप्ड प्रशांत वीर पर सीएसके ने 14.20 करोड़ की आखिरी बोली लगाई और अपने साथ जोड़ा. सीएसके ने ही कार्तिक शर्मा को 14.20 करोड़ में खरीदा. वहीं, वेंकटेश अय्यर को आरसीबी ने 7 करोड़ में खरीदा. जबकि रवि विश्नोई को राजस्थान ने 7.20 करोड़ में खरीदा है. अनकैप्ड प्लेयर आकिब डार को दिल्ली ने 8.40 करोड़ में खरीदा है. पृथ्वी शॉ और सरफराज खान और रचिन रविंद्र अनसोल्ड रहे हैं.
आईपीएल इतिहास में अबतक सबसे महंगी बोली ऋषभ पंत लगी है. उन्हें लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा था. क्या आज नीलामी में उनका ये रिकॉर्ड टूटेगा.
आईपीएल नीलामी में इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे ज्यादा पर्स (64.3 करोड़ रुपये) हैं. उधर चेन्नई सुपर किंग्स के पास पर्स में 43.4 करोड़ रुपये हैं, जो दूसरा सर्वाधिक है. ऑक्शन में सबसे कम पर्स मुंबई इंडियंस (2.75 करोड़) के पास है. ऑक्शन से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
1. डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका)- 2 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स -
2. कैमरन ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया)- 25.20 करोड़ रुपये, कोलकाता नाइट राइडर्स
3. वानिंदु हसारंगा (श्रीलंका)- 2 करोड़ रुपये, लखनऊ सुपर जायंट्स
4. वेंकटेश अय्यर- 7 करोड़ रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
5. क्विंटन डिकॉक (साउथ अफ्रीका)- 1 करोड़ रुपये, मुंबई इंडियंस
6. बेन डकेट (इंग्लैंड)- 2 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स
7. फिन एलन (न्यूजीलैंड)- 2 करोड़ रुपये, कोलकाता नाइट राइडर्स
8. जैकब डफी (न्यूजीलैंड)- 2 करोड़ रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
9. मथीशा पथिराना (श्रीलंका)- 18 करोड़ रुपये, कोलकाता नाइट राइडर्स
10. एनरिक नॉर्किया (साउथ अफ्रीका) - 2 करोड़ रुपये, लखनऊ सुपर जायंट्स
11. रवि बिश्नोई- 7.20 करोड़ रुपये, राजस्थान रॉयल्स
12. अकील हुसैन (वेस्टइंडीज) - 2 करोड़ रुपये, चेन्नई सुपर किंग्स
13. आकिब नबी- 8.40 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स
14. प्रशांत वीर- 14.20 करोड़ रुपये, चेन्नई सुपर किंग्स
15. शिवांग कुमार- 30 लाख रुपये, सनराइजर्स हैदराबाद
16. कार्तिक शर्मा- 14.20 करोड़ रुपये, चेन्नई सुपर किंग्स
17. मुकुल चौधरी- 2.60 करोड़ रुपये, लखनऊ सुपर जायंट्स
18. तेजस्वी सिंह- 3 करोड़ रुपये, कोलकाता नाइट राइडर्स
19. अशोक शर्मा- 90 लाख रुपये, गुजरात टाइटन्स
20. कार्तिक त्यागी- 30 लाख रुपये, कोलकाता नाइट राइडर्स
21. नमन तिवारी- 1 करोड़ रुपये, लखनऊ सुपर जायंट्स
22. सुशांत मिश्रा- 90 लाख रुपये, राजस्थान रॉयल्स
23. यशराज पुंजा- 30 लाख रुपये, राजस्थान रॉयल्स
24. प्रशांत सोलंकी- 30 लाख रुपये, कोलकाता नाइट राइडर्स
25. विघ्नेश पुथुर- 30 लाख रुपये, राजस्थान रॉयल्स
26. पथुम निसंका (श्रीलंका)- 4 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स
27. राहुल त्रिपाठी- 75 लाख रुपये, कोलकाता नाइट राइडर्स
28. जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज)- 7 करोड़ रुपये, गुजरात टाइटन्स
29. मैथ्यू शॉर्ट (ऑस्ट्रेलिया)- 1.50 करोड़ रुपये, चेन्नई सुपर किंग्स
30. टिम सेफर्ट (न्यूजीलैंड)- 1.50 करोड़ रुपये, कोलकाता नाइट राइडर्स
31. मुस्ताफिजुर रहमान (बांग्लादेश)- 9.20 करोड़ रुपये, कोलकाता नाइट राइडर्स
32. दानिश मालेवर- 30 लाख रुपये, मुंबई इंडियंस
33. अक्षत रघुवंशी- 2.20 करोड़ रुपये, लखनऊ सुपर जायंट्स
34. सात्विक देसवाल- 30 लाख रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
35. अमन खान- 40 लाख रुपये, चेन्नई सुपर किंग्स
36. मंगेश यादव- 5.20 करोड़ रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
37. सलिल अरोड़ा- 1.50 करोड़ रुपये, सनराइजर्स हैदराबाद
38. रवि सिंह- राजस्थान रॉयल्स, 95 लाख रुपये
39. साकिब हुसैन- 30 लाख रुपये, सनराइजर्स हैदराबाद
40. मोहम्मद इजहार- 30 लाख रुपये, मुंबई इंडियंस
41. ओंकार तरमाले- 30 लाख रुपये, सनराइजर्स हैदराबाद
42. कूपर कोनोली (ऑस्ट्रेलिया)- 3 करोड़ रुपये, पंजाब किंग्स
43. अमित कुमार- 30 लाख रुपये, सनराइजर्स हैदराबाद
44. प्रफुल्ल हिंज- 30 लाख रुपये, सनराइजर्स हैदराबाद
45. अथर्व अंकोलेकर- 30 लाख रुपये, मुंबई इंडियंस
46. क्रैंस फुलेत्रा- 30 लाख रुपये, सनराइजर्स हैदराबाद
47. सार्थक रंजन- 30 लाख रुपये, कोलकाता नाइट राइडर्स
48. दक्ष कामरा- 30 लाख रुपये, कोलकाता नाइट राइडर्स
ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कूपर कोनोली को पंजाब किंग्स ने 3 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा है. तस्कीन अहमद, डेनियल लॉरेन, अल्जारी जोसेफ, रिले मेरेडिथ, झाय रिचर्डसन और रिचर्ड ग्लीसन अनसोल्ड रहे हैं.
साकिब हुसैन- 30 लाख रुपये, सनराइजर्स हैदराबाद
मोहम्मद इजहार- 30 लाख रुपये, मुंबई इंडियंस
ओंकार तरमाले- 30 लाख रुपये, सनराइजर्स हैदराबाद
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मंगेश यादव को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा. विकेटकीपर बल्लेबाज सलिल अरोड़ा 1.50 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद में गए. जबकि रवि सिंह को राजस्थान रॉयल्स ने 95 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.
अक्षत रघुवंशी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा है. अमन खान सीएसके (40 लाख) और सात्विक देसवाल (30 लाख) आरसीबी में गए हैं.
बांग्लादेश के खब्बू तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा. बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्ताफिजुर डेथ ओवरों में अपनी यॉर्कर गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान करते हैं. उधर दानिश मालेवर को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है.
वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर को गुजरात टाइटन्स ने 7 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा. टॉम बेंटन, जोश इंगलिस, जॉर्डन कॉक्स, डेरिल मिचेल, लुंगी एनगिडी और दासुन शनाका को कोई खरीदार नहीं मिला है. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा. जबकि कीवी विकेटकीपर टिम सेफर्ट 1.5 करोड़ रुपये में केकेआर में शामिल हुए हैं.
श्रीलंकाई ओपनर पथुम निसंका भी आईपीएल में खेलते नजर आएंगे. निसंका को दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं राहुल त्रिपाठी कोलकाता नाइट राइडर्स (75 लाख) में गए हैं. माइकल ब्रेसवेल और सीन एबॉट अनसोल्ड रहे हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – ₹15.50 करोड़ (7 स्लॉट्स)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) – ₹13 करोड़ (6 स्लॉट्स)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – ₹25.20 करोड़ (9 स्लॉट्स)
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) – ₹15.35 करोड़ (2 स्लॉट्स)
दिल्ली कैपिटल्स (DC) – ₹9.40 करोड़ (5 स्लॉट्स)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) – ₹7.40 करोड़ (6 स्लॉट्स)
राजस्थान रॉयल्स (RR) – ₹7.35 करोड़ (5 स्लॉट्स)
गुजरात टाइटन्स (GT) – ₹12 करोड़ (4 स्लॉट्स)
पंजाब किंग्स (PBKS) – ₹11.5 करोड़ (4 स्लॉट्स)
मुंबई इंडियंस (MI) – ₹1.75 करोड़ (4 स्लॉट्स)
1. डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका) - 2 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स -
2. कैमरन ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया) - 25.20 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स
3. वानिंदु हसारंगा (श्रीलंका) - 2 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स
4. वेंकटेश अय्यर- 7 करोड़ रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
5. क्विंटन डिकॉक (साउथ अफ्रीका) - 1 करोड़, मुंबई इंडियंस
6. बेन डकेट (इंग्लैंड)- 2 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स
7. फिन एलन (न्यूजीलैंड)- 2 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स
8. जैकब डफी (न्यूजीलैंड)- 2 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
9. मथीशा पथिराना (श्रीलंका)- 18 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स
10. एनरिक नॉर्किया (साउथ अफ्रीका) - 2 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स
11. रवि बिश्नोई- 7.20 करोड़, राजस्थान रॉयल्स
12. अकील हुसैन (वेस्टइंडीज) - 2 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स
13. आकिब नबी- 8.4 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स
14. प्रशांत वीर- 14.20 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स
15. शिवांग कुमार- 30 लाख, सनराइजर्स हैदराबाद
16. कार्तिक शर्मा- 14.20 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स
17. मुकुल चौधरी-2.60 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स
18. तेजस्वी सिंह- 3 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स
19. अशोक शर्मा- 90 लाख, गुजरात टाइटन्स
20. कार्तिक त्यागी- 30 लाख, कोलकाता नाइट राइडर्स
21. नमन तिवारी- 1 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स
22. सुशांत मिश्रा- 90 लाख, राजस्थान रॉयल्स
23. यशराज पुंजा, 30 लाख रुपये, राजस्थान रॉयल्स
24. प्रशांत सोलंकी- 30 लाख, कोलकाता नाइट राइडर्स
25. विघ्नेश पुथुर- 30 लाख, राजस्थान रॉयल्स
तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा को 90 लाख रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम से जोड़ा है. वहीं स्पिनर विघ्नेश पुथुर भी 30 लाख रुपये में इसी टीम से जुड़े हैं.
मुकुल चौधरी - बेस प्राइस 30 लाख रुपये- एलएसजी 2.60 करोड़ रुपये
तेजस्वी सिंह - बेस प्राइस 30 लाख रुपये- केकेआर- 3 करोड़ रुपये
अशोक शर्मा - बेस प्राइस 30 लाख रुपये- जीटी- 90 लाख रुपये
कार्तिक त्यागी- बेस प्राइस 30 लाख रुपये- केकेआर- 30 लाख रुपये
नमन तिवारी- बेस प्राइस 30 लाख रुपये- एलएसजी- 1 करोड़ रुपये
अनकैप्ड प्लेयर कार्तिक शर्मा भी काफी महंगे में बिके हैं. कार्तिक शर्मा को चेन्नई सपुर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. कार्तिक शर्मा आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर हैं. कार्तिक ने प्रशांत वीर की बराबरी कर ली है.
यह भी पढ़ें: छक्कों की बारिश से पैसों की बौछार... IPL 2026 ऑक्शन में कार्तिक शर्मा बने अनकैप्ड सनसनी
स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर प्रशांत वीर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. प्रशांत का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. प्रशांत आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले अब तक के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं.
यह भी पढ़ें: 30 लाख से 14.20 करोड़ तक… CSK को मिला जडेजा का उत्तराधिकारी? अमेठी के प्रशांत वीर ने IPL ऑक्शन में मचाया तहलका
जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी पर भी पैसों की बारिश हुई है. अनकैप्ड प्लेयर नबी 8.40 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स में गए हैं. विजय शंकर, राजवर्धन हंगरगेकर, महिपाल लोमरोर भी अनसोल्ड रहे हैं.
1. डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका) - 2 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स -
2. कैमरन ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया) - 25.20 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स
3. वानिंदु हसारंगा (श्रीलंका) - 2 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स
4. वेंकटेश अय्यर- 7 करोड़ रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
5. क्विंटन डिकॉक (साउथ अफ्रीका) - 1 करोड़, मुंबई इंडियंस
6. बेन डकेट (इंग्लैंड)- 2 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स
7. फिन एलन (न्यूजीलैंड)- 2 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स
8. जैकब डफी (न्यूजीलैंड)- 2 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
9. मथीशा पथिराना (श्रीलंका)- 18 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स
10. एनरिक नॉर्किया (साउथ अफ्रीका) - 2 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स
11. रवि बिश्नोई- 7.20 करोड़, राजस्थान रॉयल्स
12. अकील हुसैन (वेस्टइंडीज) - 2 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स
अनकैप्ड प्लेयर्स अथर्व तायडे, अनमोलप्रीत सिंह, अभिनव तेजराना, अभिनव मनोहर, यश ढुल और आर्य देसाई को खरीदार नहीं मिला है.
लेग-स्पिनर रवि बिश्नोई राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे. बिश्नोई को इस फ्रेंचाइजी ने 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. उधर श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्ष्णा और अफगानी स्पिनर मुजीब उर रहमान अनसोल्ड रहे हैं. अकील हुसैन (वेस्टइंडीज) को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था.
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं स्पेंसर जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया), राहुल चाहर और फजलहक फारूकी (अफगानिस्तान) को कोई खरीदार नहीं मिला है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मथीशा पथिराना को 18 करोड़ रुपये में खरीदा है. पथिराना श्रीलंकाई तेज गेंदबाज हैं. वो आईपीएल में सबसे महंगे श्रीलंकाई क्रिकेटर बन गए हैं.
श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को लेकर जबरदस्त बिडिंग वॉर जारी है. पथिराना के लिए बिड 15 करोड़ रुपये के पार जा चुकी है.
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी और भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी में भी किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है.
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी पहले राउंड की नीलामी में अनसोल्ड रहे. तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी कोई खरीदार नहीं मिला है. उधर कीवी तेज गेंदबाज जैकब डफी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है.
ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ की मोटी रकम के साथ अपनी टीम में जोड़ा है. कुछ इस तरह उनपर बोली लगी.
श्रीलंकाई स्पिनर को लखनऊ ने 2 करोड़ की रकम में अपने साथ जोड़ा
इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज बेन डकेट को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है. न्यूजीलैंड के विकेटकीपर फिन एलन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा है.
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा है. डिकॉक पहले भी मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. जेमी स्मिथ, जॉनी बेयरस्टो और रहमानुल्लाह गुरबाज अनसोल्ड रहे हैं.
बैटिंग ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा है. वेंकटेश पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. दीपक हुड्डा और केएस भरत को कोई खरीदार नहीं मिला.
अब वेंकटेश अय्यर पर बोली लग रही है. वेंकटेश का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. वेंकटेश पर लगी बोली अब 7 करोड़ के पार जा चुकी है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और केकेआर के बीच वेंकटेश को लेकर जंग देखने को मिल रही है.
श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसारंगा को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है.
इंग्लिश तेज गेंदबाज गस एटकिंसन पहले राउंड में अनसोल्ड रहे हैं. वहीं कीवी ऑलराउंडर रचिन रवींद्र को भी पहले चरण में कोई खरीदार नहीं मिला है. लियाम लिविंगस्टोन (इंग्लैंड) और वियान मुल्डर (साउथ अफ्रीका) भी पहले राउंड में नहीं बिके हैं.
कैमरन ग्रीन बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी
पहले राउंड में सरफराज खान पर भी सफल बोली नहीं लगी. सरफराज का बेस प्राइस 75 लाख रुपये है. सरफराज पर अगले राउंड में बोली लग सकती है.
कैमरन ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. ग्रीन ने मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. स्टार्क को आईपीएल 2024 की नीलामी में केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
कैमरन ग्रीन के लिए बिड अब 23 करोड़ को पार कर चुकी है. हालांकि आईपीएल नियमानुसार ग्रीन को 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे. केकेआर और सीएसके दोनों ग्रीन को लेकर जोर लगा रहे हैं. बाकी की रकम बीसीसीआई के प्लेयर्स वेलफेयर फंड के लिए जाएंगे.
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है. हालांकि राजस्थान ने फिर हाथ पीछे खींच लिए. कैमरन की बिड 15 करोड़ के पार जा चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की बिडिंग वॉर में एंट्री हो गई है. अब राजस्थान रॉयल्स और सीएसके के बीच जंग चल रही है.
कैमरन ग्रीन पर बोली लग रही है. MI ने 2 करोड़ की शुरुआती बोली लगाई, राजस्थान रॉयल्स ने भी बोली में एंट्री की. फिर KKR ने 2.8 करोड़ की बोली लगाई।. KKR और RR के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते बोली जल्द ही 5.6 करोड़ के पार पहुंच गई.
सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी अनसोल्ड रहे हैं. पृथ्वी का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. हालांकि अगले राउंड में पृथ्वी को एक और मौका मिलेगा. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे भी पहले राउंड में अनसोल्ड रहे हैं.
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में खरीदा है. मिलर इस ऑक्शन के पहले सोल्ड प्लेयर रहे.
ऑक्शन में पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर-मैकगर्क का आया. हालांकि वो पहले राउंड में अनसोल्ड रहे है. जेक फ्रेजर-मैकगर्क का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है.
पहले सेट में डेवोन कॉन्वे (न्यूजीलैंड), जेक फ्रेजर-मैकगर्क (ऑस्ट्रेलिया), कैमरन ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया), सरफराज खाान, पृथ्वी शॉ और डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका) पर बोली लगेगी. इन खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हो सकती है.
मिनी ऑक्शन में कोई भी विदेशी खिलाड़ी अधिकतम 18 करोड़ रुपये ही कमा सकता है, भले ही फ्रेंचाइजी उस पर इससे ज्यादा की बोली क्यों ना लगाए. बोली 18 करोड़ से ऊपर जाने के बावजूद विदेशी खिलाड़ी को उतनी ही रकम मिलेगी. यह नियम आईपीएल 2025 के लिए हुई मेगा नीलमी में पहली बार लागू किया गया था.अब इसे मिनी ऑक्शन में भी लागू कर दिया गया है. इस नियम मकसद वित्तीय अनुशासन बनाए रखना और मिनी ऑक्शन में होने वाली अत्यधिक महंगी बोलियों पर लगाम लगाना है.
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, शिमरॉन हेटमायर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, जोफ्रा आर्चर, क्वेना मफाका, नांद्रे बर्गर, रवींद्र जडेजा (चेन्नई से ट्रेड), सैम करन (चेन्नई से ट्रेड) और डोनोवन फरेरा (दिल्ली से ट्रेड).
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), आयुष म्हात्रे, एमएस धोनी, डेवाल्ड ब्रेविस, उर्विल पटेल, शिवम दुबे, जेमी ओवर्टन, रामकृष्ण घोष, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कम्बोज, गुरजपनीत सिंह, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, संजू सैमसन (राजस्थान से ट्रेड).
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रयान रिकेल्टन, रॉबिन मिंज, मिचेल सेंटनर, कॉर्बिन बॉश, नमन धीर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, अल्लाह गजनफरर, अश्विनी कुमार, रघु शर्मा, राज बावा, दीपक चाहर, विल जैक्स, शेरफेन रदरफोर्ड (गुजरात से ट्रेड), मयंक मार्कंडेय (कोलकाता से ट्रेड), शार्दुल ठाकुर (लखनऊ से ट्रेड)
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसेन, हरप्रीत बराड़, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुशीर खान, प्याला अविनाश, हरनूर पन्नू, सूर्यांश शेडगे, मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, लॉकी फर्ग्यूसन, वैशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, विष्णु विनोद.
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, माधव तिवारी, त्रिपुराना विजय, अजय मंडल, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, टी. नटराजन, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, नीतीश राणा (राजस्थान से ट्रेड).
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा, स्मरण रविचंद्रन, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्ष दुबे, कामिंदु मेंडिस, हर्षल पटेल, ब्रायडन कार्स, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा और जीशान अंसारी.
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, रोवमन पॉवेल, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और उमरान मलिक.
गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल (कप्तान), राशिद खान, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वॉशिंगटन सुंदर, अरशद खान, गुरनूर बराड़, साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव और ग्लेन फिलिप्स.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, जोश हेजलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, रसिख सलाम डार, अभिनंदन सिंह और सुयश शर्मा.
लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अब्दुल समद, आयुष बदोनी, एडेन मार्करम, मैथ्यू ब्रीट्जके, हिम्मत सिंह, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, शाहबाज अहमद, अर्शिन कुलकर्णी, मयंक यादव, आवेश खान, मोहसिन खान, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव, आकाश सिंह, अर्जुन तेंदुलकर (मुंबई से ट्रेड), मोहम्मद शमी (हैदराबाद से ट्रेड).
मिनी ऑक्शन की समाप्ति के बाद प्रत्येक टीम में न्यूनतम 18 खिलाड़ी होने अनिवार्य हैं. वहीं किसी टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी ही हो सकते हैं. साथ ही एक फ्रेंचाइजी टीम ज्यादा से ज्यादा 8 विदेशी खिलाड़ियों को ही रख सकती है.
आईपीएल की इस मिनी नीलमी में खिलाड़ियों की बोली मल्लिका सागर लगवाने जा रही हैं. मल्लिका पिछली आईपीएल नीलामी में भी ऑक्शनर थीं. मल्लिका सागर आर्ट की दुनिया की एक जानी-मानी हस्ती हैं और वह कई आर्ट ऑक्शन कंडक्ट कर चुकी हैं. आईपीएल के शुरुआती दस सालों में रिचर्ड मैडली नीलामीकर्ता (Auctioneer) थे. इसके बाद ह्यूज एडमीड्स ने आईपीएल नीलामी में ऑक्शनर की भूमिका निभाई थी.
अफगानिस्तान के वाहिदुल्लाह जादरान मिनी ऑक्शन के सबसे युवा खिलाड़ी हैं. जादरान की उम्र 18 साल और 31 दिन है. जादरान ऑफ-स्पिन गेंदबाज हैं और फिलहाल अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम के लिए एशिया कप में खेल रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अनुभवी ऑलराउंडर जलज सक्सेना इस मिनी ऑक्शन के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. जलज की उम्र 39 साल और 1 दिन है.
देखा जाए तो ऑक्शन लिस्ट में कुल 369 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. लेकिन फ्रेंचाइजी टीम्स अधिकतम 77 खिलाड़ियों पर ही सफल बोली लगा सकेंगी, जिनमें विदेशी प्लेयर्स की संख्या 31 से ज्यादा नहीं हो सकती. शॉर्टलिस्ट किए गए 3569 खिलाड़ियों में 253 भारतीय और 116 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. सीमित स्लॉट के चलते विदेशी प्लेयर्स के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा तय मानी जा रही है.
क्लिक करें: IPL ऑक्शन में 19 नए खिलाड़ियों की अचानक एंट्री, मलेशिया का स्टार ऑलराउंडर भी शामिल
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – ₹64.3 करोड़ (13 स्लॉट्स)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) – ₹43.4 करोड़ (9 स्लॉट्स)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – ₹25.5 करोड़ (10 स्लॉट्स)
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) – ₹22.95 करोड़ (6 स्लॉट्स)
दिल्ली कैपिटल्स (DC) – ₹21.8 करोड़ (8 स्लॉट्स)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) – ₹16.4 करोड़ (8 स्लॉट्स)
राजस्थान रॉयल्स (RR) – ₹16.05 करोड़ (9 स्लॉट्स)
गुजरात टाइटन्स (GT) – ₹12.9 करोड़ (5 स्लॉट्स)
पंजाब किंग्स (PBKS) – ₹11.5 करोड़ (4 स्लॉट्स)
मुंबई इंडियंस (MI) – ₹2.75 करोड़ (5 स्लॉट्स)
आईपीए की मिनी नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगी. यानी पहली बोली इसी समय लगेगी. नीलामी में कैमरन ग्रीन पर निगाहें हैं. देखना होगा कि ग्रीन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं. ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर हैं. पंत को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी आज यानी 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में है. मिनी नुलामी से जुड़े हम सभी अपडेट्स इस लाइव ब्लॉग में कवर करने जा रहे हैं. आप सब का स्वागत है. मिनी नीलामी से जुड़ी खबरों के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...