Team India, Happy New Year: अफ्रीका में होटल स्टाफ के साथ टीम इंडिया का जबरदस्त डांस, देखें Video

पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूबी हुई है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी 2022 का स्वागत शानदार अंदाज में किया. खिलाड़ियों ने इस मौके पर न्यू ईयर केक काटा और खूब मस्ती की. भारतीय खिलाडियों के सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही हैं.

Advertisement
Team India Dance Team India Dance

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST
  • भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर मनाया नए साल का जश्न 
  • होटल कर्मचारियों के साथ डांस करते दिखे सिराज-अय्यर 

Team India: पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूबी हुई है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी 2022 का स्वागत शानदार अंदाज में किया. खिलाड़ियों ने इस मौके पर न्यू ईयर केक काटा और खूब मस्ती की. भारतीय खिलाडियों के सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही हैं.

अब मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज होटल स्टाफ के साथ जमकर थिरकते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को दो लाख से ज्यादा लोग अबतक देख चुके हैं.

Advertisement

...जीत के साथ किया था अंत

भारतीय टीम ने साल 2020 का अंत जीत के साथ किया था. 26-30 दिसंबर तक खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने साउथ अफ्रीका को 113 रनों से मात दी थी. सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर किसी एशियाई टीम की यह पहली जीत थी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी.

...अब इतिहास रचने का मौका

भारतीय टीम नए साल की शुरुआत जोहानिसबर्ग टेस्ट के जरिए करने जा रही है. दोनों टीमों के बीच यह दूसरा टेस्ट मैच सोमवार से शुरू होने जा रहा है. भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. ऐसे में यह पहला मौका होगा जब भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीत हासिल होगी. 

वैसे भी जोहानिसबर्ग में भारतीय टीम अबतक अजेय रही है. भारत ने इस ग्रांउड पर पांच टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे दो मुकाबलों में जीत मिली है और तीन मैच ड्रॉ पर खत्म हुए.

Advertisement

श्रेयस अय्यर को मिलेगा चांस?

दूसरे टेस्ट मैच में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम श्रेयस अय्यर को मौका देती है या नहीं. श्रेयस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में शतक एवं अर्धशतकीय पारी खेलकर टेस्ट करियर का शानदार आगाज किया था. लेकिन टीम प्रबंधन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में अनुभवी अजिंक्य रहाणे को मौका दिया था. रहाणे ने सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में 40 और दूसरी पारी में 20 रनों का योगदान दिया.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement