IND vs AUS: 'मुकाबला बराबरी का होगा', इस फैक्टर को देख रहे दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच गुरुवार से नागपुर में खेला जाएगा. महान विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि मुकाबला बराबरी का होगा, क्योंकि दोनों ही टीमों के कुछ अहम खिलाड़ी चोटिल होने के कारण मैच से बाहर हैं.

Advertisement
Adam Gilchrist (Getty) Adam Gilchrist (Getty)

aajtak.in

  • सिडनी,
  • 07 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज गुरुवार से नागपुर में शुरू हो रही है. मेहमान टीम अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटी है. इस बीच पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि दोनों टीमों के कई अहम खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से नहीं खलेंगे. ऐसे में मुकाबला बराबरी का होगा.’

उंगली की सर्जरी के बाद फिटनेस हासिल कर लेंगे ग्रीन?

Advertisement

51 साल के गिलक्रिस्ट ने ‘सेन रेडियो’ से कहा कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन बतौर बल्लेबाज उतर सकते हैं. 23 साल के ग्रीन दाहिने हाथ की उंगली की सर्जरी के बाद अब फिटनेस हासिल करने की राह पर हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान उनकी उंगली की हड्डी टूट गई थी. ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड पहले ही कह चुके हैं कि ग्रीन फिलहाल गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे.

गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘मुझे लगता है कि चयनकर्ता उन्हें छठे नंबर पर उतारेंगे बशर्ते वह पूरी तरह से फिट हों और उंगली की चोट का असर नहीं हो.’ उन्होंने कहा, ‘इस टीम को एक-दूसरे पर काफी भरोसा है और हर हालत में एक-दूसरे का साथ देने को तैयार है.’

स्टार्क और हेजलवुड पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड भी चोटों के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे. ग्रीन के गेंदबाजी नहीं करने पर स्कॉट बोलैंड को मौका मिल सकता है. गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘अगर बोलैंड खेलते हैं तो टीम के लिए बहुत अच्छा होगा. वह काफी आक्रामक और सटीक गेंदबाज है.’

उधर... बुमराह और पंत भी मुकाबले से बाहर हैं

उन्होंने कहा, ‘स्टार्क का नहीं खेल पाना बहुत बड़ा झटका है, लेकिन भारतीय टीम में भी तो ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह नहीं हैं. मुकाबला बराबरी का होगा.’ बुमराह सितंबर 2022 से ही क्रिकेट मैदान से दूर हैं, चोट की वजह से वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 नहीं खेल पाए थे. ऋषभ पंत पिछले साल 30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement