IND vs WI, 1st T20I: जब ईडन गार्डन्स में मिले सौरव गांगुली-राहुल द्रविड़, पुराने यादें हुईं फिर से ताजा

IND vs WI 1st T20I Updates: टी20 विश्व कप की समाप्ति के बाद द्रविड़ ने टीम इंडिया के मुख्य कोच का का पद संभाला था. वहीं सौरव गांगुली फिलहाल भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

Advertisement
Ganguly and Dravid (bcci) Ganguly and Dravid (bcci)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST
  • भारत-WI के बीच पहला टी20 मुकाबला बुधवार को
  • मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने शेयर की खास तस्वीर

IND vs WI, 1st T20I: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा. ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. वनडे सीरीज में 3-0 से एकतरफा जीत के बाद टीम इंडिया का लक्ष्य मोमेंटम बरकरार रखने पर होगा. टी20 सीरीज के तीनों मैच ईडन गार्डन्स ही में खेले जाएंगे.

पहले मुकाबले की पूर्व संध्या पर बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक खास फोटो शेयर की. इस तस्वीर में दो पूर्व भारतीय कप्तानों सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ एक-दूसरे से बात करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, इस तस्वीर में गांगुली और द्रविड़ दोनों ने अपने चेहरे पर मास्क लगाने के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए हुए थे.

Advertisement

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में पिछले साल टी20 विश्व कप की समाप्ति के बाद रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त होने के उपरांत द्रविड़ ने टीम इंडिया के मुख्य कोच का का पद संभाला था. वहीं, सौरव गांगुली फिलहाल भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स सौरव गांगुली का घरेलू मैदान है. यह ग्राउंड भारतीय क्रिकेट के दोनों दिग्गजों के लिए एक विशेष स्थान रखता है. गांगुली और द्रविड़ उस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, जिसने 2001 के टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. उस हार के साथ ही कंगारू टीम का लगातार 16-टेस्ट जीतने का विनिंग स्ट्रीक समाप्त हो गया.

गांगुली उस टेस्ट मैच में टीम के कप्तान थे, जबकि द्रविड़ ने दूसरी पारी में 180 का योगदान दिया था. इस दौरान द्रविड़ ने वीवीएस लक्ष्मण (281) के साथ 376 रनों की शानदार साझेदारी कर टेस्ट मैच का रुख पलट दिया. नतीजतन फॉलोऑन खेलने के बाद भारतीय टीम उब मुकाबले को ने 171 रनों से जीतने में सफल रही थी.

Advertisement

राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने अपना टेस्ट डेब्यू 1996 में लॉर्ड्स में एक साथ किया था.  गांगुली ने जहां डेब्यू मुकाबले में शतक लगाया, वहीं द्रविड़ महज पांच रन से चूक गए. फिर सौरव गांगुली ने साल 2000 में भारत के कप्तान के रूप में पदभार संभाला. आगे चलकर राहुल द्रविड़ ने भी भारतीय टीम की कमान संभाली थी.




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement