IND vs SL, Mohali, 1st Test: विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कप्तानी का 'मोहाली' कनेक्शन, शतक से होगी रोहित की शुरुआत?

IND VS SL 1st Test : हाल ही में टेस्ट टीम के कप्तान नियुक्त किए गए रोहित शर्मा 4 मार्च को श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में अपना कप्तानी डेब्यू करने वाले हैं. रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली की कप्तानी और मोहाली का कनेक्शन भी सामने आया है.

Advertisement
Rohit Sharma (Getty) Rohit Sharma (Getty)

aajtak.in

  • मोहाली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST
  • मोहाली में रोहित करेंगे अपना कप्तानी डेब्यू
  • श्रीलंका के खिलाफ 4 मार्च से होगी टेस्ट सीरीज की शुरुआत

श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में 4 मार्च को रोहित शर्मा अपना बतौर टेस्ट कप्तान डेब्यू करेंगे. दक्षिण अफ्रीका में सीरीज हार के बाद विराट कोहली ने 6 साल बाद टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. इससे पहले विराट कोहली ने टी-20 की कप्तानी खुद से छोड़ दी थी जिसके बाद उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से भी हटा दिया गया था. विराट को पहली बार साल 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में कप्तानी मिली थी. जिसके बाद भारत में पहली बार उन्होंने मोहाली में ही टीम इंडिया की कमान संभाली थी. 

Advertisement

विराट और रोहित का मोहाली कनेक्शन

मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा भी मोहाली में अपना टेस्ट कप्तानी डेब्यू करेंगे. विराट कोहली को साल 2014 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में कप्तानी मिली थी. विराट कोहली को एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूगदी में टीम की कमान दी गई थी. जिसके बाद धोनी ने दूसरे और तीसरे टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. कोहली तब से 2021 के दक्षिण अफ्रीकी दौरे तक टीम के कप्तान बने रहे. 

पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भारत में बतौर कप्तान पहला टेस्ट मोहाली के PCA Stadium में ही खेला था, इसी मैदान पर 4 मार्च को रोहित शर्मा अपना कप्तानी डेब्यू भी करने वाले हैं. विराट भारत में अपने कप्तानी डेब्यू में बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. नवंबर 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए उस मुकाबले में बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. पहली पारी में वह सिर्फ एक और दूसरी पारी में 29 रन बनाकर आउट हो गए थे. 

Advertisement

मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा 6 महीने बाद सफेद जर्सी में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे. रोहित ने आखिरी टेस्ट सितंबर 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. जिसके बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आराम और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह हिस्सा नहीं ले पाए थे. रोहित से मोहाली में अपने कप्तानी टेन्योर की शानदार शुरुआत की उम्मीद रहेगी. रोहित शर्मा अभी तक 43 टेस्ट खेल चुके हैं और उनके नाम अभी तक 8 टेस्ट शतक हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement