IND vs SL Day-Night test, 2nd Day LIVE: भारत के लिए दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 67 और ऋषभ पंत ने 50 रनोंं का योगदान दिया था. श्रीलंका की ओर से प्रवीण जयविक्रमा ने सबसे ज्यादा चार और लसिथ एम्बुलडेनिया ने तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा
बेंगलुरु में दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. श्रीलंका ने स्टंप तक एक विकेट पर 28 रन बनाए. श्रीलंका का इकलौता विकेट लाहिरु थिरिमाने के रूप में गिरा, जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन लौटाया.
जसप्रीत बुमराह ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई है. उन्होंने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर थिरिमाने को क्लीन बोल्ड कर दिया. थिरिमाने अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
श्रीलंका को जीतने के लिए 447 रनोंं का कठिन लक्ष्य मिला है. भारत के लिए दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 67 और ऋषभ पंत ने 50 रनोंं का योगदान दिया था. श्रीलंका की ओर से प्रवीण जयविक्रमा ने सबसे ज्यादा चार और लसिथ एम्बुलडेनिया ने तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.
श्रेयस अय्यर की शानदार पारी का अंत हो गया है. उन्हें लसिथ एम्बुलडेनिया ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. हालांकि, श्रेयस ने मैदानी अंपायर के फैसले को रिव्यू किया, जो असफल रहा. 66.4 ओवर में भारत 282/8. मोहम्मद शमी पांच और अक्षर पटेल शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारत को सातवां झटका लग चुका है. रविचंद्रन अश्विन को प्रवीण जयविक्रमा ने निरोशन डिकवेला के हाथों कैच आउट कराया. अश्विन ने 13 रनोंं का योगदान दिया. 66 ओवर में भारत का स्कोर ,सात विकेट पर 278 रन है. श्रेयस अय्यर 67 और अक्षर पटेल शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारतीय टीम की कुल बढ़त अब 400 रनोंं के पार पहुंच गई है. इस समय दूसरी पारी में भारत का स्कोर छह विकेट पर 260 रन है. श्रेयस अय्यर 75 बॉल में 9 चौके की मदद से 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं रविचंद्रन अश्विन चार रन बनाकर नाबाद हैं. दिन के खेल में अब 20 ओवर बचे हुए हैं.
श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक जड़ दिया है. हालांकि, रवींद्र जडेजा टीम का साथ छोड़ चुके हैं. जडेजा (22) को विश्व फर्नांडो ने चलता किया. 59.4 ओवर में भारत का स्कोर छह विकेट पर 248 रन है. श्रेयस अय्यर 53 और रविचंद्रन अश्विन एक रन बनाकर क्रीज पर हैं.
52.4 ओवरों में भारत का स्कोर पांच विकेट पर 216 रन है. श्रेयस अय्यर 29 और रवींद्र जडेजा 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारतीय टीम की कुल बढ़त अब 359 रनोंं की हो चुकी है.
डिनर ब्रेक की घोषणा हो चुकी है. ब्रेक के समय भारत का स्कोर पांच विकेट पर 199 रन है. श्रेयस अय्यर 18 और रवींद्र जडेजा 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारतीय टीम की कुल बढ़त अब 342 रनोंं की हो चुकी है ओर मैच पर टीम इंडिया का शिकंजा पूरी तरह कस चुका है.
42 ओवर्स में भारत का स्कोर 5 विकेट पर 184 रन है. पंत ने महज 28 बॉल पर सात चौके एवं दो छक्के की मदद से पचासा पूरा किया. हालांकि, इसके तीन गेंद बाद वह प्रवीण जयविक्रमा की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड आउट हो गए. पंत और श्रेयस के बीच 45 रनोंं की साझेदारी हुई. क्लिक करें- Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने जड़ी भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टी, कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा
विराट कोहली एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे हैं. कोहली को स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. कोहली गेंद को मिड विकेट क्षेत्र में खेलना चाहते थे, लेकिन वह लाइन मिस कर गए. कोहली ने 13 रनोंं का योगदान दिया. 36 ओवर में भारत- 140/4. ऋषभ पंत 20 और श्रेयस अय्यर एक रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारत का तीसरा विकेट गिर गया है. हनुमा विहारी को प्रवीण जयविक्रमा ने बोल्ड आउट कर दिया. विहारी ने 35 रनोंं का योगदान दिया. 33.5 ओवर में भारत का स्कोर 124/3. विराट कोहली 11 और ऋषभ पंत 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
30.5 ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट पर 100 रन है. विराट कोहली दो और हनुमा विहारी 27 रन बनाकर क्रीज पर हैं. रोहित शर्मा 46 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें धनंजय डि सिल्वा ने एंजेलो मैथ्यूज के हाथों कैच आउट कराया. भारत की कुल बढ़त अब 243 रनोंं की हो चुकी है.
कप्तान रोहित शर्मा और हनुमा विहारी के बीच दूसरे विकेट के लिए अबतक 54 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 22 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 96 रन है. रोहित 45 और हनुमा विहारी 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.
22 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 75 रन है. कप्तान रोहित शर्मा 37 और हनुमा विहारी 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारतीय टीम की कुल बढ़त अब 218 रनों की हो चुकी है. क्लिक करें- IND VS SL: रोहित शर्मा के शॉट से घायल हुआ श्रीलंकाई फील्डर, गोद में उठाकर बाहर ले जाना पड़ा
चायकाल का ऐलान कर दिया गया है. 18 ओवरों की समाप्ति के बाद दूसरी पारी में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा 29 और हनुमा विहारी 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारतीय टीम की कुल बढ़त 202 रनों की है.
17 ओवरों की समाप्ति के बाद दूसरी पारी में भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 59 रन है. कप्तान रोहित शर्मा 29 और हनुमा विहारी 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारतीय टीम की कुल बढ़त अब 202 रनों की हो चुकी है.
श्रीलंका को पहली सफलता मिल गई है. मयंक अग्रवाल (22 रन) स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया की गेंद पर गली में मौजूद धनंजय डि सिल्वा के हाथों लपके गए. 10.4 ओवर में भारत- 42/1. रोहित शर्मा 20 और हनुमा विहारी शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारत की दूसरी पारी में 7 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. इस समय भारत ने बिना किसी विकेट के 23 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा 14 और मयंक अग्रवाल 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी का खेल शुरू किया. कप्तान रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला. जबकि श्रीलंकाई टीम के लिए पहला ओवर सुरंगा लकमल ने किया. पहला ओवर मेडन रहा.
डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका टीम 109 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया को पहली पारी में 143 रन की बढ़त मिली. जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन को 2-2 सफलता मिली. एक विकेट अक्षर पटेल ने लिया.
जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में अपने 5 विकेट पूरे किए. उन्होंने निरोशन डिकवेला को कैच आउट कराते हुए श्रीलंका को 9वां झटका दिया. यह बुमराह का पारी में 5वां विकेट भी रहा.
भारतीय टीम ने श्रीलंका को 100 रन के स्कोर पर 8वां झटका दिया. इस बार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सुरंगा लकमल को क्लीन बोल्ड किया.
श्रीलंका ने दूसरे दिन के तीसरे ओवर में ही 7वां विकेट गंवा दिया. जसप्रीत बुमराह ने लसिथ एम्बुलडेनिया को अपना चौथा शिकार बनाया. श्रीलंकाई टीम को यह झटका 95 रन के स्कोर पर लगा.
दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. ग्राउंड पर मधुमक्खियां आने से खेल दो-तीन मिनट के लिए बाधित रहा, लेकिन आखिरकार मैच शुरू हुआ. श्रीलंकाई बैटर निरोशन डिकवेला और लसिथ एम्बुलडेनिया क्रीज पर हैं. दिन का पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया.
दूसरे दिन श्रीलंका को जल्द समेटने के लिए भारतीय टीम तैयार है. खेल से पहले खिलाड़ियों ने पिंक बॉल से थोड़ी प्रैक्टिस भी की. बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एक फोटो शेयर करते हुए कहा कि दूसरे दिन लक्ष्य साधने के लिए तैयार हैं.
पहले दिन खेल खत्म होने तक श्रीलंका के निरोशन डिकवेला 13 रन और लसिथ एम्बुलडेनिया बगैर खाता खोले नाबाद रहे. दूसरे दिन की शुरुआत भी दोनों ही बल्लेबाज करेंगे. टीम इंडिया को पहले दिन 166 रन की बढ़त मिली.
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस डे-नाइट टेस्ट में दूसरे दिन का खेल थोड़ी देर में शुरू होगा. श्रीलंका टीम 6 विकेट पर 86 रन से आगे खेलना शुरू करेगी.