Ind vs SL: बेंगलुरु टेस्ट महज औपचारिकता! आईपीएल पर हैं खिलाड़ियों की नजर, गेंदबाजों पर होगा दारोमदार

बेंगलुरु टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों पर खास जिम्मेदारी रहने वाली है. पिंक बॉल से तेज गेंदबाजों को मदद मिलता रहा है, ऐसे में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी अहम भूमिका निभा सकते हैं.

Advertisement
Team India (bcci) Team India (bcci)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST
  • भारत-श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में दूसरा टेस्ट
  • 26 मार्च से होगा आईपीएल का आगाज

Ind vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच शनिवार से बेंगलुरु में खेला जाना है. पहले मुकाबले में शानदार जीत के बाद भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में भारत अभी पांचवें स्थान पर है, ऐसे में हरेक मुकाबला रोहित ब्रिगेड के लिए अहम रहने वाला है.

भारत का पलड़ा काफी भारी

Advertisement

श्रीलंका की अपेक्षाकृत कमजोर के चलते दूसरे टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी है. वैसे भी, पहले मुकाबले को तीन दिनों के अंदर गंवा देने के बाद श्रीलंकाई टीम का आत्मविश्वास और गिर चुका है. कहने को बेंगलुरु टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए महज औपचारिकता भर है. यह दूसरा मुकाबला भी तीन दिनों के अंदर खत्म हो जाए, तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी.

टीम इंडिया के खिलाड़ी भी दूसरे टेस्ट मैच को जल्द से निपटाने की कोशिश करेंगे क्योंकि आगामी आईपीएल सीजन पर खिलाड़ियों का ध्यान है. मुकाबला तीन दिनों में समाप्त होने पर भारतीय खिलाड़ी 15 मार्च तक अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ पाने में कामयाब हो सकते हैं. आईपीएल 2022 में कुल दस टीमें भाग लेने जा रही हैं, ऐसे में यह सीजन काफी लंबा रहना वाला है.

Advertisement

बॉलर्स पर रहेगी जिम्मेदारी

बेंगलुरु में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों पर खास जिम्मेदारी रहने वाली है. पिंक बॉल से तेज गेंदबाजों को मदद मिलता रहा है, ऐसे में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे बॉलर्स पर जिम्मेदारी काफी बढ़ जाएगी. शमी और बुमराह ने पहले टेस्ट मैच में भी बढ़िया प्रदर्शन किया था. तेज गेंदबाजों के अलावा रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा पिंक बॉल टेस्ट होने के बावजूद घातक साबित हो सकते हैं. दोनों स्पिनर्स ने मिलकर मोहाली टेस्ट मैच में 15 विकेट चटकाए थे.

65 दिन तक चलेगा आईपीएल

आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबले से होगा.होगा. वहीं, फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा. 65 दिनों तक चलने वाले आईपीएल के इस सीजन में प्लेऑफ समेत कुल 74 मैच खेल जाएंगे. इस दौरान मुंबई और पुणे में चार स्थानों पर पर कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे. वहीं प्लेऑफ मैचों का स्थान बाद में तय किया जाना है.



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement