Advertisement

IND vs SA, 2nd Test LIVE: जोहानिसबर्ग टेस्ट में टीम इंडिया की हार, साउथ अफ्रीका ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

aajtak.in | 06 जनवरी 2022, 9:32 PM IST

जोहानिसबर्ग में जारी टेस्ट मैच में भारत की हार हो गई है. जोहानिसबर्ग टेस्ट के चौथे दिन कप्तान डीन एल्गर की शानदार पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को मात दी. इसी के साथ तीन मैचों की ये टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है.

Mohammed Shami (Twitter)

हाइलाइट्स

  • जोहानिसबर्ग टेस्ट में टीम इंडिया की करारी हार
  • साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया
  • कप्तान डीन एल्गर ने खेली विजयी पारी
  • सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंची

भारत की जोहानिसबर्ग के मैदान पर ये पहली हार है. जबकि साउथ अफ्रीका ने इस मैदान पर सबसे बड़ा टारगेट हासिल किया है. 

9:24 PM (3 वर्ष पहले)

जोहानिसबर्ग टेस्ट में भारत की करारी हार

Posted by :- Mohit Grover

जोहानिसबर्ग में जारी टेस्ट मैच में भारत की हार हो गई है. जोहानिसबर्ग टेस्ट के चौथे दिन कप्तान डीन एल्गर की शानदार पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को मात दी. इसी के साथ तीन मैचों की ये टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है. भारत की जोहानिसबर्ग के मैदान पर ये पहली हार है. जबकि साउथ अफ्रीका ने इस मैदान पर सबसे बड़ा टारगेट हासिल किया है.

साउथ अफ्रीका ने अभी तक इस मैदान पर इतना बड़ा टारगेट हासिल नहीं किया था. लेकिन इस बार डीन एल्गर की कप्तानी पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने इतिहास रच दिया. केएल राहुल की कप्तानी में ये पहला टेस्ट था और उनकी यहां हार हुई है. 

9:02 PM (3 वर्ष पहले)

साउथ अफ्रीका का स्कोर 200 रन के पार

Posted by :- Shribabu Gupta

साउथ अफ्रीका टीम का स्कोर 3 विकेट पर 200 रन के पार पहुंच गया है. अब टीम को जीत के लिए सिर्फ 40 रन की जरूरत है. क्रीज पर कप्तान डीन एल्गर और टेम्बा बवुमा काबिज हैं.

8:48 PM (3 वर्ष पहले)

एल्गर और बवुमा ने पारी संभाली

Posted by :- Shribabu Gupta

तीन विकेट के बाद कप्तान डीन एल्गर और टेम्बा बवुमा ने साउथ अफ्रीका की पारी को संभाला है. अभी अफ्रीका टीम को मैच जीतने के लिए 50 से भी कम का स्कोर चाहिए. जबकि भारत को 7 विकेट की जरूरत है.

Advertisement
8:25 PM (3 वर्ष पहले)

शमी ने दिलाई तीसरी सफलता

Posted by :- Shribabu Gupta

मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिलाई. उन्होंने रसी वेन डेर दुसेन को 40 रन पर कैच आउट कराया. यहां से अफ्रीका को जीत के लिए 65 रन चाहिए, जबकि भारत को 7 विकेट की दरकार है. फिलहाल, डीन एल्गर और टेम्बा बवुमा क्रीज पर हैं.

7:42 PM (3 वर्ष पहले)

डीन एल्गर की फिफ्टी

Posted by :- Shribabu Gupta

साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान डीन एल्गर ने अपनी फिफ्टी पूरी की. उन्होंने रसी वेन डेर दुसेन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 45 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप कर ली है.

7:21 PM (3 वर्ष पहले)

चौथे दिन का खेल शुरू

Posted by :- Shribabu Gupta

चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है. शुरुआती दो सेशन बारिश के कारण धुल गए. अब मैच सिर्फ 35 ओवर का होगा. मैच शुरु होते ही पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया. कप्तान डीन एल्गर औऱ रसी वेन डेर दुसेन क्रीज पर हैं.

6:36 PM (3 वर्ष पहले)

7.15 बजे शुरू होगा चौथे दिन का खेल

Posted by :- Shribabu Gupta

चौथे दिन का खेल भारतीय समयानुसार 7.15 बजे शुरू होगा. यह मैच आधा घंटे देरी तक यानि करीब 11 बजे तक हो सकता है. बारिश के कारण अब चौथे दिन सिर्फ 34 ओवर का ही खेल होगा.

5:56 PM (3 वर्ष पहले)

बारिश रुकी, कवर्स भी हटाए

Posted by :- Shribabu Gupta

जोहानिसबर्ग से अच्छी खबर सामने आई है. यहां बारिश तो रुक गई है, लेकिन गीली आउटफील्ड के कारण खेल में देरी हो रही है. जल्द ही मैदान को सुखाने का काम शुरू किया गया है. कवर्स हटा लिए गए हैं.

Advertisement
4:38 PM (3 वर्ष पहले)

लंच के बाद भी बारिश जारी

Posted by :- Anurag Jha

लंच के बाद भी बारिश का व्यवधान जारी है. हालांकि, इस मैदान का ड्रेनेज सिस्टम काफी बढ़िया है. एक बार बरसात छूटने पर लगभग एक घंटे में मैदान को खेलने लायक बनाया जा सकता है. लेकिन इन‌‌ सब चीजों के लिए बरसात का छूटना जरूरी है.

यहां क्लिक करें- IND vs SA, Players Fight: 'हार्टअटैक दे रहे हो...', भारत-अफ्रीका के प्लेयर भिड़े तो बोल पड़े अंपायर, Video

3:37 PM (3 वर्ष पहले)

लंच की घोषणा 

Posted by :- Anurag Jha

बारिश के चलते पहले सत्र का खेल धुल गया है और लंच की घोषणा हो चुकी है. साउथ अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 118 रन है. डीन एल्गर 46 और रस्सी वेन डर डुसेन 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. उम्मीद है कि लंच के बाद इस रोमांचक मुकाबले में बारिश खलल नहीं डालेगी. 

यह भी पढ़ें- Virat Kohli Captaincy: 'अब गांगुली के जवाब देने की है बारी...' कप्तानी विवाद पर बोले रवि शास्त्री

2:59 PM (3 वर्ष पहले)

बारिश का कहर जारी

Posted by :- Anurag Jha

वांडरर्स में बारिश का सिलसिला जारी है, ऐसे में पहला सत्र पूरी तरह धुल जाने की संभावना है. इसलिए अब छह में से अब केवल पांच सत्र अब बचे रह गए हैं. आज दिन के बाकी समय में और बारिश होने का अनुमान है. ऐसे में चौथे दिन खेल की शुरुआत में काफी लंबा वक्त लग सकता है.

यहां क्लिक करें- Usman Khawaja, Rachel McLellan: उस्मान ख्वाजा से उम्र में छोटी हैं वाइफ रेचल, शादी के लिए अपनाया था इस्लाम

1:40 PM (3 वर्ष पहले)

खेल देरी से होगा शुरू

Posted by :- Anurag Jha
1:35 PM (3 वर्ष पहले)

बारिश ने डाला मैच में खलल

Posted by :- Mohit Grover

चौथे दिन के खेल में कुछ देरी हो गई है, क्योंकि जोहानिसबर्ग में बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी हो रही है. भारत को यहां पर मैच जीतने के लिए 8 विकेट चाहिए, ऐसे में अब जब बारिश रुकेगी तभी पता चल पाएगा कि मैच कब शुरू होता है. 

Advertisement
1:27 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को चाहिए 8 विकेट

Posted by :- Anurag Jha

फिलहाल वांडरर्स के मैदान पर हल्की बारिश हो रही है और खेल देर से शुरू हो सकता है. वैसे दोनों टीमों के लिए अच्छी बात यह है कि मैच में अभी नतीजा आने के लिए काफी समय बचा हुआ है. भारत को जहां आठ विकेट चाहिए, वहीं अफ्रीकी टीम को 122 रनों की और जरूरत है.

1:25 PM (3 वर्ष पहले)

देरी से शुरू हो सकता है खेल

Posted by :- Anurag Jha