साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में डीन एल्गर और टेम्बा बावुमा के अलावा कोई और बल्लेबाज टिक नहीं सका. एल्गर ने 77 और बावुमा ने नाबाद 35 रन बनाए. भारत की ओर से मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन को दो-दो सफलताएं मिलीं.
भारत ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हरा दिया है. 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 191 रनों पर ढेर हो गई.
पहली पारी भारत - 327 रन
साउथ अफ्रीका पहली पारी - 197
भारत दूसरी पारी - 174 रन
साउथ अफ्रीका दूसरी पारी - 191 रन
साउथ अफ्रीका का आठवां विकेट गिर चुका है. मार्को जानसेन को मोहम्मद शमी ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. जानसेन 13 रन ही बना पाए.
लंच की घोषणा हो चुकी है. इस समय तक साउथ अफ्रीका ने सात विकेट पर 182 रन बना लिए हैं. टेम्बा बावुमा 34 और मार्को जेनसन 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इस सत्र में 88 रन बने और तीन विकेट गिरे.
भारत को सातवीं सफलता मिल गई है. शमी ने विलियम मुल्डर (1 रन) को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. साउथ अफ्रीका का स्कोर 164/7 रन.
भारत को छठी सफलता मिल गई है. मोहम्मद सिराज ने क्विंटन डिकॉक (21) को बोल्ड आउट कर दिया. सिराज की गेंद डिकॉक के बल्ले से लगकर विकेट से जा टकराई. 60 ओवर्स के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 164/6 रन है. टेम्बा बावुमा 22 और विलियम मुल्डर 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
57 ओवर्स के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर पांच विकेट पर 153 रन है. टेम्बा बावुमा 18 और विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं. यहां से साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 152, वहीं भारत को पांच विकेट की दरकार है.
भारत को पांचवीं सफलता मिल गई है. जसप्रीत बुमराह ने डीन एल्गर को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. एल्गर ने 156 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली. 51 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर पांच विकेट पर 130 रन है. बवुमा 10 और क्विंटन डिकॉक शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
42 ओवरों की समाप्ति के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 101 रन है. कप्तान डीन एल्गर 58 और टेम्बा बावुमा शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं. पांचवें दिन दूसरे एवं तीसरे सत्र में मौसम के संभावित व्यवधान को ध्यान में रखते हुए भारत को जल्द विकेट्स की तलाश है.
पांचवें दिन का खेल शुरू हो चुका है. डीन एल्गर 54 और टेम्बा बावुमा शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं. बुमराह और शमी ने गेंदबाजी की शुरुआत की है.