India vs New Zealand Semi Final 1st 2023 Live Score: मैच में रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 4 विकेट गंवाकर 397 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. टीम के लिए विराट कोहली सबसे ज्यादा 117 रनों की पारी खेली. जबकि श्रेयस अय्यर ने 105 रन बनाए.
शुभमन गिल 80 और केएल राहुल 39 रन बनाकर नाबाद रहे. रोहित शर्मा ने 47 रनों की तूफानी पारी खेली. कीवी टीम के लिए टिम साउदी ने 3 विकेट झटके. दूसरी ओर 398 रनों के टारगेट के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रन ही बना सकी और 70 रनों से मैच गंवा दिया.
न्यूजीलैंड के लिए डेरेल मिचेल ने 134 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 69 और ग्लेन फिलिप्स ने 41 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके.
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड से 2019 मैनचेस्टर का बदला भी ले लिया है. दरअसल, तब वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में कीवी टीम के हाथों विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हार मिली थी. अब रोहित शर्मा के नेतृत्व में उस हार का बदला लिया है.
अब भारतीय टीम अपना तीसरा वर्ल्ड कप खिताब जीतने से सिर्फ एक जीत दूर हैं. अब टीम इंडिया को फाइनल मुकाबला खेला है. यह महामुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस फाइनल में भारत की टक्कर दूसरे सेमीफाइनल की विजेता ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका से होगा.
398 रनों के टारगेट के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रन ही बना सकी और 70 रनों से मैच गंवा दिया. कीवी के लिए डेरेल मिचेल ने 134 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 69 और ग्लेन फिलिप्स ने 41 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके.
न्यूजीलैंड की टीम ने 321 के स्कोर पर 9वां विकेट भी गंवा दिया है. मोहम्मद शमी ने टिम साउदी को अपना शिकार बनाया. यह शमी का मैच में छठवां विकेट रहा.
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 319 रनों पर आठवां झटका दिया. इस बार मोहम्मद सिराज ने मिचेल सेंटनर को आउट किया. मैच में सिराज का यह पहला विकेट रहा. अब कीवी टीम को जीत के लिए 12 गेंदों पर 78 रनों की जरूरत है.
न्यूजीलैंड की टीम ने 306 के स्कोर पर सातवां विकेट भी गंवा दिया है. मोहम्मद शमी ने डेरेल मिचेल को अपना शिकार बनाया. यह शमी का मैच में पांचवां विकेट रहा. जबकि मिचेल ने 134 रनों की पारी खेली. अब कीवी टीम को जीत के लिए 28 गेंदों पर 92 रनों की जरूरत है.
न्यूजीलैंड की टीम ने 298 के स्कोर पर छठा विकेट भी गंवा दिया है. इस बार स्पिनर कुलदीप यादव ने मार्क चैपमैन को अपना शिकार बनाया. अब कीवी टीम को जीत के लिए 36 गेंदों पर 99 रनों की जरूरत है.
मैच में 295 के स्कोर पर न्यूजीलैंड की आधी टीम सिमट गई. यह पांचवां और बड़ा झटका जसप्रीत बुमराह ने दिया. उन्होंने ग्लेन फिलिप्स को 41 रनों पर कैच आउट कराया. अब कीवी टीम को जीत के लिए 42 गेंदों पर 103 रनों की जरूरत है.
न्यूजीलैंड ने 42 ओवरों में 4 विकेट पर 288 रन बना दिए हैं. अब टीम को जीत के लिए 48 गेंदों पर 110 रनों की जरूरत है. डेरेल मिचेल 128 और ग्लेन फिलिप्स 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरी ओर भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. ऐसे में यह सेमीफाइनल बेहद रोमांचक होता जा रहा है.
शमी ने अपना चौथा विकेट ले लिया है. शमी ने टॉम लैथम को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. लैथम अपना खाता भी नहीं खोल पाए. न्यूजीलैंड का स्कोर 32.4 ओवरों में चार विकेट पर 220 रन है.
मोहम्मद शमी ने केन विलियमसन का बड़ा विकेट ले लिया है. विलियमसन ने 73 गेंदों पर 69 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और एक सिक्स शामिल रहे. न्यूजीलैंड का स्कोर 32.2 ओवरों में तीन विकेट पर 220 रन है. विलियमसन का कैच सूर्यकुमार यादव ने लपका.
डेरिल मिचेल ने 85 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया है. मिचेल ने 85 गेंदों की पारी में पांच छक्के और आठ चौके लगाए हैं.
29वें ओवर के दौरान जसप्रीत बुमराह की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद शमी ने केन विलियमसन का कैच छोड़ दिया है. विलियमसन उस समय 52 रनों पर खेल रहे थे. न्यूजीलैंड का स्कोर 29 ओवरों के बाद दो विकेट पर 188 रन है. डेरिल मिचेल 84 और विलियमसन 53 रन पर खेल रहे हैं.
केन विलियमसन ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. वहीं डेरिल मिचेल तूफानी बैटिंग कर रहे हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर 174/2. मिचेल ने 65 गेंदों पर 72 रन बनाए हैं, जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे. वहीं विलियमसन ने 6 चौके और एक सिक्स की मदद से 61 गेंदों पर 51 रन बनाए हैं.
डेरिल मिचेल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. मिचेल ने 49 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की है. इस दौरा उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए हैं.
डेरिल मिचेल और केन विलियमसन की जोड़ी जम चुकी है. डेरिल मिचेल 48 और विलियमसन 36 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 83 गेंदों पर 96 रनों की साझेदारी हुई है. न्यूजीलैंड का स्कोर 21.3 ओवरों में दो विकेट पर 135 रन है.
16 ओवरों में न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 93 रन है. कप्तान केन विलियमसन 25 और डेरिल मिचेल 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 54 रनों की साझेदारी हुई है.
मोहम्मद शमी ने रचिन रवींद्र (13) को आउट किया. रवींद्र विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा बैठे.
मोहम्मद शमी ने अपनी पहली गेंद पर विकेट ले लिया है. शमी ने डेवोन कॉन्वे को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. कॉन्वे ने तीन चौके की मदद से 13 रन बनाए. न्यूजीलैंड का स्कोर 5.1 ओवरों में एक विकेट पर 30 रन है.
न्यूजीलैंड की पारी शुरू हो चुकी है. रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे क्रीज पर हैं. दो ओवर्स के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 12 रन है.
भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 398 रनों का टारगेट दिया है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 397 रन बनाए. विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 117 रनों की पारी खेली. वहीं श्रेयस अय्यर ने 105 और शुभमन गिल 80 रन बनाकर नाबाद रहे. कप्तान रोहित शर्मा (47) और केएल राहुल (39*) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं.
भारत को चौथा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर चलते बने हैं. साउदी ने सूर्यकुमार को ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट किया. भारत का स्कोर- 382/4
श्रेयस अय्यर 105 रन बनाकर आउट हो गए हैं. श्रेयस को ट्रेंट बोल्ट ने डेरिल मिचेल के हाथों कैच आउट कराया. श्रेयस ने अपनी पारी में आठ छक्के और चार चौके लगाए. 49 ओवर्स में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 382 रन है.
श्रेयस अय्यर ने भी अपना शतक पूरा कर लिया है. श्रेयस ने 67 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें आठ छक्के और तीन चौके शामिल रहे. 48 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर- 366/2
46.3 ओवरों में भारत का स्कोर दो विकेट पर 352 रन है. श्रेयस अय्यर 92 और केएल राहुल 10 रन पर खेल रहे हैं.
विराट कोहली शानदार पारी खेलकर आउट हो गए हैं. कोहली 113 गेंदों पर 117 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कोहली को तेज गेंदबाज टिम साउदी ने पवेलियन लौटाया. 44 ओवरों में भारत का स्कोर दो विकेट पर 327 रन है.
विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली है. विराट कोहली अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 49 शतक लगाए हैं. कोहली ने 279वीं पारी में अपने 50 वनडे शतक पूरे किए हैं.
विराट कोहली शतक के करीब पहुंच चुके हैं. 40 ओवरों में भारत का स्कोर एक विकेट पर 287 रन है. कोहली 95 और श्रेयस अय्यर 61 रन पर खेल रहे हैं.
श्रेयस ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. श्रेयस ने 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
31 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. श्रेयस अय्यर और विराट कोहली जमकर बैटिंग कर रहे हैं. कोहली 78 और श्रेयस अय्यर 30 रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर- 238/1
30 ओवर्स का खेल पूरा हो चुका है. भारत का स्कोर इस समय एक विकेट पर 214 रन है. श्रेयस अय्यर 19 और विराट कोहली 65 रन पर खेल रहे हैं.
विराट कोहली ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. कोहली ने 59 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया, जिसमें चार चौके शामिल रहे. 27.5 ओवरों के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 196 रन है.
शुभमन गिल रिटारयर्ड हर्ट हो गए हैं. गिल को क्रैम्प आ गया. गिल 79 रन बनाकर लौटे हैं. गिल ने 65 गेंदों की पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए. भारत का स्कोर एक विकेट पर 167 रन है. 23.2 ओवरों का खेल हो चुका है. श्रेयस अय्यर और विराट कोहली क्रीज पर हैं.
19 ओवरों के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 142 रन है. शुभमन गिल 67 और विराट कोहली 25 रन पर खेल रहे हैं. गिल ने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए हैं. दोनों के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई है.
क्लिक करें- सेमीफाइनल में बना गजब संयोग, भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ जीतना तय, जानें ये दिलचस्प आंकड़ा!
शुभमन गिल ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. गिल ने 41 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. गिल के वनडे करियर की यह 13वीं फिफ्टी रही.
भारतीय टीम का स्कोर 100 पार हो चुका है. अबतक 75 गेंदों का खेल हुआ है और भारत का स्कोर एक विकेट पर 103 रन है.
10 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 84 रन है. शुभमन गिल 30 और विराट कोहली 4 रन पर खेल रहे हैं.
रोहित शर्मा 47 रन पर आउट हो गए हैं. रोहित ने 29 गेंदों पर 47 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और चार चौके शामिल रहे. रोहित को टिम साउदी ने केन विलियमसन के हाथों कैच कराया. भारत का स्कोर 8.2 ओवरों में एक विकेट पर 71 रन है.
भारत ने 7 ओवर के बाद 61 रन बना लिए हैं, रोहित शर्मा 47 और और शुभमन गिल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया ने 6 ओवर के बाद 58 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 45 और शुभमन गिल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत ने 5 ओवर के बाद 47 रन बना लिए हैं.
2 ओवर के समापन पर टीम इंडिया ने 18 रन बना लिए हैं, रोहित 10 और शुभमन गिल 8 रन बनाकर टिके हुए हैं.
भारत ने धमाकेदार शुरुआत की है, ट्रेंट बोल्ट के पहले ही ओवर में 10 रन आए.
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन.
रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
वानखेड़े में न्यूजीलैंड टीम का वनडे रिकॉर्ड
कुल वनडे मैच: 2
जीते: 2
वानखेड़े में भारतीय टीम का वनडे रिकॉर्ड
कुल वनडे मैच: 21
जीते: 12
हारे: 9
- वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की जीत दर 25% (2 जीत, 6 हार) है, जो भारत की 42.86% (3 जीत, 4 हार) से भी खराब रिकॉर्ड है.
- वनडे वर्ल्ड कप में छह नॉकआउट मैचों में विराट कोहली का औसत 12.16 है. वहीं केन विलियमसन का रिकॉर्ड भी बेहद खराब है, वह अपने सात मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. चार साल पहले ओल्ड ट्रैफर्ड में लगाए गए एकमात्र अर्धशतक के साथ उनका एवरेज 34.67 है.
- रवींद्र जडेजा अब तक 16 विकेट के साथ, वर्ल्ड कप के एक संस्करण में भारतीय स्पिनर के रूप में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले और युवराज सिंह से आगे निकल गए हैं.
क्लिक करें: भारत और न्यूजीलैंड आज के मैच में करेंगे बड़े बदलाव? क्या होगी प्लेइंग 11
भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन.
भारत बनाम न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल 1 की लाइव कवरेज में आपका बहुत बहुत स्वागत है.