Ind Vs Nz 2nd T20 Match: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद न्यूजीलैंड पहुंची टीम इंडिया की आज (20 नवंबर) को दूसरी परीक्षा है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला रविवार को ही खेला जाना है. पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया था और अब फैन्स को उम्मीद है कि यहां कुछ एक्शन देखने को मिलेगा. लेकिन माउंट माउंगानुई के जो हालात हैं, वह इस उम्मीद पर फिर पानी फेरते नज़र आ रहे हैं.
माउंट माउंगानुई में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी-20 मैच के वक्त मौसम का क्या अनुमान है, एक बार इसपर नज़र डाल लेते हैं...
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज़ का दूसरा मैच माउंट माउंगानुई में खेला जाना है. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू होना है. Weather.Com के मुताबिक, माउंट माउंगानुई में इस दिन करीब 87 फीसदी तक बारिश का अनुमान है.
यानी पहले मैच की तरह ही दूसरे मैच में भी बारिश संकट बन सकती है. इस दौरान माउंट माउंगानुई का तापमान 15 डिग्री तक रह सकता है. हालांकि, उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि मैच के वक्त बारिश रुक सकती है.
आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज़ का पहला मैच 18 नवंबर को खेला जाना था. वह मैच बारिश की वजह से धुल गया था और एक भी गेंद फेंके बिना उसे रद्द कर दिया गया था.
कब और कहां देख पाएंगे भारत-न्यूजीलैंड मैच?
न्यूजीलैंड में खेली जा रही इस सीरीज़ का प्रसारण सिर्फ अमेज़न प्राइम वीडियो पर किया जा रहा है. प्राइम वीडियो की ऐप और वेबसाइट पर यह मैच देख पाएंगे. टीवी पर अगर यह मैच देखना है कि फ्री डिश पर आने वाले डीडी स्पोर्ट्स पर इसका प्रसारण हो सकता है.
भारत-न्यूजीलैंड सीरीज़ का शेड्यूल?
• 18 नवंबर- पहला टी-20 मैच
• 20 नवंबर- दूसरा टी-20 मैच
• 22 नवंबर- तीसरा टी-20 मैच
• 25 नवंबर- पहला वनडे मैच
• 27 नवंबर- दूसरा वनडे मैच
• 30 नवंबर- तीसरा वनडे मैच
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत की संभावित प्लेइंग-11: शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11: फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डिरेल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्युसन, ब्लेयर टिकनर
aajtak.in