Ind vs Eng: केविन पीटरसन ने दी टीम इंडिया को बधाई, पिच का रोना भी रोया

भारत ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार को दूसरे दिन ही 10 विकेट से जीतकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए.

Advertisement
Kevin Pietersen Kevin Pietersen

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST
  • केविन पीटरसन ने टीम इंडिया को दी जीत की बधाई
  • अहमदाबाद में भारत की 10 विकेट से जीत
  • पीटरसन ने पिच पर भी उठाए सवाल

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भारतीय टीम प्रबंधन से चौथे टेस्ट मैच के लिये टर्निंग विकेट नहीं बनवाने का आग्रह करते हुए कहा कि खिलाड़ी भी ऐसा नहीं चाहते हैं. भारत ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार को दूसरे दिन ही 10 विकेट से जीतकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए.

Advertisement

पीटरसन ने मैच समाप्त होने के बाद हिंदी में ट्वीट किया, ‘एक मैच के लिए ऐसा विकेट ठीक है जहां बल्लेबाज के कौशल और तकनीक का टेस्ट होता है, लेकिन मैं इस तरह का विकेट और नहीं देखना चाहता और मुझे लगता है कि सारे खिलाड़ी भी नहीं चाहते. बहुत अच्छे, इंडिया.’

पीटरसन हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने बुधवार को भी इंग्लैंड के टॉस जीतने के बाद एक ट्वीट किया था. पीटरसन ने लिखा था, 'ऊप्स इंडिया, आशा करता हूं कि ये टॉस जीतो मैच जीतो वाला विकेट ना हो.' 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी इस पिच की प्रकृति पर निराशा व्यक्त की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैच दो दिन में समाप्त हो गया, पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि यह टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा है. अगर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह इस तरह के विकेट पर गेंदबाजी करते तो उनके नाम पर 1000 और 800 विकेट दर्ज होते. फिर भी अक्षर, अश्विन को बधाई. ईशांत शर्मा को 100वें टेस्ट मैच की बधाई.’

Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी पिच पर नाखुशी जताई. उन्होंने मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया, ‘अगर इस तरह की पिचें तैयार की जाती हैं तो मेरे पास जवाब है कि यह कैसे काम कर सकता है. टीमों को तीन पारियां खेलने के लिए दो.’

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement