England Playing 11 Vs India 1st Test: भारत के ख‍िलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग XI का ऐलान, टीम में होंगे 3 स्प‍िनर, जेम्स एंडरसन बाहर

भारत के साथ 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है. इस टीम में कप्तान बेन स्टोक्स ने कई चौंकाने वाले ख‍िलाड़‍ियों को जगह दी है. इस मैच में इंग्लैंड के रिकॉर्डधारी गेंदबाज जेम्स एंडरसन नहीं खेल रहे हैं.

Advertisement
Tom Hartley Tom Hartley

aajtak.in

  • हैदराबाद ,
  • 24 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

England Playing XI vs India for Hyderbad 1st Test: इंग्लैंड की टीम ने गुरुवार (25 जनवरी) से हैदराबाद में भारत के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है.

बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इस टीम में अपनी टीम में तीन स्पिनर्स और एक तेज गेंदबाज को शामिल किया है, जिसमें लंकाशायर के टॉम हार्टले अपना टेस्ट डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

वहीं रेहान अहमद और जैक लीच जैसे स्प‍िनर्स को भी टीम में शामिल किया गया है. ये सभी ख‍िलाड़ी ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में शामिल नहीं के बाद टीम में आए हैं. 

जेम्स एंडरसन को नहीं मिला मौका 

वहीं जेम्स एंडरसन को पहले टेस्ट मैच में मौका नहीं मिला है. जेम्स एंडरसन का यह सातवां भारत का दौरा है. वह अब तक भारत में खेले गए 13 टेस्ट मैचों में 34 विकेट ले चुके हैं. एंडरसन ने 2012 की उस सीरीज में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जहां इंग्लैंड ने एमएस धोनी के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को 2-1 से हराया, उस सीरीज में एंडरसन ने 12 विकेट झटके थे.

जेम्स एंडरसन 183 टेस्ट मैचों में अब तक 690  विकेट झटक चुके हैं. ऐसे में इस दौरे पर उनके पास 700 विकेट लेने के लिए फ‍िलहाल थोड़ा इंतजार करना होगा. 

Advertisement

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का नहीं हुआ ऐलान

भारतीय प्लेइंग 11 का ऐलान अभी नहीं हुआ है. हालांकि हेड कोच राहुल द्रव‍िड़ ने यह जरूर स्पष्ट किया है केएल राहुल पहले टेस्ट में स्पेशल‍िस्ट विकेटकीपर केएल राहुल नहीं होंगे. ऐसे में यह स्पष्ट है कि 5 टेस्ट मैच खेल चुके केएस भरत या अनकैप्ड विकेटकीपर ध्रुव जुरेल में से किसी एक को मौका मिल सकता है.  

इंग्लैंड की भारत के ख‍िलाफ प्लेइंग 11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले,  मार्क वुड, जैक लीच

शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार 

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम 
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची 
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement