India vs Australia Indore Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम अब हार की दहलीज पर आ गई है. मैच में दो दिन का खेल खत्म हो गया है और भारत ने कंगारू टीम को जीत के लिए सिर्फ 76 रनों का मामूली टारगेट दिया है. अब मैच के तीसरे दिन (3 मार्च) ऑस्ट्रेलियाई टीम टारगेट का पीछा करने उतरेगी.
दरअसल, भारतीय टीम के इस खराब हालत की दास्तां उसने खुद ही टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए लिखी. कप्तान रोहित का यह फैसला गलत साबित हुआ और पूरी टीम 109 रनों पर ढेर हो गई. जवाब में कंगारू टीम ने 197 रन बनाकर 88 रनों की बढ़त बना ली थी. मगर दूसरी पारी में भारतीय टीम 163 रन ही बना सकी और 76 रनों का मामूली टारगेट सेट किया.
लायन की गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया ढेर
दूसरी पारी में एक समय भारतीय टीम अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी, जब उसने 54 रन गंवाकर 3 विकेट गंवाए थे. लग रहा था कि टीम 250 से ज्यादा का स्कोर बनाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने 150 से ज्यादा रनों का टारगेट सेट कर सकती है. मगर इस प्लान पर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने पानी फेर दिया.
लायन ने कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए 64 रन देकर 8 भारतीय खिलाड़ियों को शिकार बनाया. देखते ही देखते पूरी भारतीय टीम 163 रनों पर सिमट गई. टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा ने 59 रन बनाए. उन्हें यदि मिडिल ऑर्डर में किसी बल्लेबाज का अच्छा साथ मिल जाता, तो स्कोर 250 से आगे भी जा सकता था.
ऐसा ही हाल आखिर में हुआ, जब स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल बैटिंग कर रहे थे, तब भी उन्हें किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला. यदि कोई प्लेयर अक्षर का साथ दे देता, तो यह टारगेट 100 से ज्यादा रनों का भी हो सकता था. मगर ऐसा नहीं हुआ. आखिरी विकेट मोहम्मद सिराज का गिरा, जबकि अक्षर 15 रनों पर नाबाद लौटे.
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने बनाया ये रिकॉर्ड
दाएं हाथ के ऑफ-स्पिनर लाथन लायन ने भारतीय जमीन पर दूसरी बाद एक पारी में आठ विकेट लिए हैं. यह किसी विदेशी गेंदबाज का एक पारी में संयुक्त रूप से तीसरा बेस्ट आंकड़ा है. इस मामले में कीवी स्पिनर एजाज पटेल 10 विकेट हॉल के साथ पहले नंबर पर कायम है.
भारत में विदेशी गेंदबाज के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
10/119 एजाज पटेल मुंबई, 2021
8/50 नाथन लायन बेंगलुरु 2017
8/64 लांस क्लूजनर कोलकाता 1996
8/64 नाथन लायन इंदौर 2023 *
लायन ने तोड़ दिया कुंबले का यह बड़ा रिकॉर्ड
नाथन लायन ने अनिल कुंबले का भी एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सभी टेस्ट मुकाबले में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लायन ने अपने नाम कर लिया है. उन्होंने दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में 113 विकेट झटके हैं. जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड कुंबले के नाम था, जिन्होंने 111 विकेट लिए थे.
इंदौर टेस्ट में भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, एस. भरत, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, कैमरुन ग्रीन, पीटर हैंड्सकोम्ब, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, टी. मर्फी, नाथन लायन और एम. कुन्हैनमेन.
aajtak.in