Advertisement

India vs Australia 1st ODI Score Updates: मुश्किल में आई राहुल की फिफ्टी ने दिलाई धमाकेदार जीत, टेस्ट के बाद वनडे में ऑस्ट्रेलिया को रौंदा

aajtak.in | 17 मार्च 2023, 8:49 PM IST

India vs Australia 1st ODI Score Updates: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने जीत से आगाज किया. पहला मुकाबला मुंबई में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. मैच के हीरो केएल राहुल रहे, जिन्होंने मुश्किल परिस्थिति में करियर की 13वीं फिफ्टी लगाई और टीम को जीत दिलाई.

भारतीय ओपनर केएल राहुल.

हाइलाइट्स

  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज जारी
  • पहला वनडे मैच भारत ने 5 विकेट से जीता
  • ऑस्ट्रेलिया- 188, भारतीय टीम- 191/5
  • केएल राहुल ने करियर की 13वीं फिफ्टी लगाई

India vs Australia 1st ODI Live Score Updates: मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 35.4 ओवर में 188 रनों पर सिमट गई. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज औऱ मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट हासिल किए. इसके बाद भारतीय टीम ने 39.5 ओवर में ही 5 विकेट गंवाकर 191 रन बनाते हुए मैच जीत लिया.

भारतीय टीम ने एक समय 39 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. मगर भारतीय ओपनर केएल राहुल ने 91 बॉल पर 75 रनों की मैच विनिंग नाबाद पारी खेलकर जीत दिलाई. उनका साथ रवींद्र जडेजा ने दिया. जडेजा ने 69 बॉल पर 45 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली. राहुल और जडेजा ने छठे विकेट के लिए 123 बॉल पर 108 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की.

इससे पहले भारतीय टीम ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को 4 टेस्ट की सीरीज में 2-1 से हराया था. अब वनडे सीरीज के पहले मैच में करारी शिकस्त दी.

8:46 PM (2 वर्ष पहले)

राहुल-जडेजा के बीच हुई नाबाद शतकीय साझेदारी

Posted by :- Shribabu Gupta

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 35.4 ओवर में 188 रनों पर सिमट गई. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज औऱ मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट हासिल किए. इसके बाद भारतीय टीम ने 39.5 ओवर में ही 5 विकेट गंवाकर 191 रन बनाते हुए मैच जीत लिया.

भारतीय टीम ने एक समय 39 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. मगर भारतीय ओपनर केएल राहुल ने 91 बॉल पर 75 रनों की मैच विनिंग नाबाद पारी खेलकर जीत दिलाई. उनका साथ रवींद्र जडेजा ने दिया. जडेजा ने 69 बॉल पर 45 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली. राहुल और जडेजा ने छठे विकेट के लिए 123 बॉल पर 108 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की.

8:45 PM (2 वर्ष पहले)

भारतीय टीम 5 विकेट से मुंबई वनडे जीती

Posted by :- Shribabu Gupta

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने जीत से आगाज किया. पहला मुकाबला मुंबई में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. मैच के हीरो केएल राहुल रहे, जिन्होंने मुश्किल परिस्थिति में करियर की 13वीं फिफ्टी लगाई और टीम को जीत दिलाई. इससे पहले भारतीय टीम ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को 4 टेस्ट की सीरीज में 2-1 से हराया था. अब वनडे सीरीज के पहले मैच में करारी शिकस्त दी.

8:13 PM (2 वर्ष पहले)

राहुल ने जड़ी करियर की 13वीं वनडे फिफ्टी

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय ओपनर केएल राहुल ने करियर की 13वीं वनडे फिफ्टी जड़ दी है. उनकी यह फिफ्टी 74 गेंदों पर आई. इसी के साथ भारतीय टीम ने 35 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन बना दिए हैं. अब जीत के लिए 90 बॉल पर 39 रनों की जरूरत है.

8:04 PM (2 वर्ष पहले)

धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ रही टीम इंडिया

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम अब धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ रही है. रवींद्र जडेजा (26) और केएल राहुल (47) क्रीज पर हैं. अब भारतीय टीम को जीत के लिए 17 ओवर में 51 रनों की जरूरत है.

Advertisement
7:28 PM (2 वर्ष पहले)

भारतीय टीम का स्कोर 100 रनों के पार

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम का स्कोर 26 ओवर में 5 विकेट पर 100 रनों के पार पहुंच गया है. रवींद्र जडेजा (15) और केएल राहुल (33) क्रीज पर हैं. अब भारतीय टीम को जीत के लिए 24 ओवर में 83 रनों की जरूरत है.

7:00 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी

Posted by :- Shribabu Gupta

20 ओवर के अंदर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई. 83 के स्कोर पर टीम को 5वां झटका कप्तान हार्दिक पंड्या के रूप में लगा. स्टोइनिस ने पंड्या को कैच आउट कराया. भारतीय कप्तान 25 रन बनाकर आउट हुए. अब भारतीय टीम को जीत के लिए 30 ओवर में 106 रनों की जरूरत है.

6:40 PM (2 वर्ष पहले)

मुंबई में दिखा नंबर-1 गेंदबाज सिराज का जलवा

Posted by :- Shribabu Gupta

मुंबई में दिखा नंबर-1 गेंदबाज सिराज का जलवा, ऑस्ट्रेलिया को किया पस्त

6:38 PM (2 वर्ष पहले)

भारतीय टीम का स्कोर- 64/4 (15)

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया ने 15 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 64 रन बना दिए हैं. कप्तान हार्दिक पंड्या 16 और केएल राहुल 18 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं. अब भारतीय टीम को जीत के लिए 35 ओवर में 125 रनों की जरूरत है.

6:18 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को लगा चौथा झटका, गिल OUT

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही है, क्योंकि उसने 39 रनों पर अपने टॉप-4 विकेट गंवा दिए हैं. चौथा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा. वो 31 बॉल पर 20 रन बनाकर आउट हुए. 

Advertisement
5:45 PM (2 वर्ष पहले)

लगातार दो बॉल पर कोहली-सूर्या आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया की हालत खराब हो गई है. उसने 16 रनों पर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं. मिचेल स्टार्क ने लगातार दो बॉल पर विराट कोहली (4) और सूर्यकुमार यादव को अपना शिकार बनाया. सूर्यकुमार खाता भी नहीं खोल सके और पहली ही बॉल पर LBW आउट हो गए.

5:27 PM (2 वर्ष पहले)

भारतीय टीम को 5 रनों पर पहला झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम ने 5 रनों पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया. टीम को ईशान किशन के रूप में ये झटका लगा. ईशान 8 बॉल पर 3 रन बनाकर LBW आउट हुए. मार्कस स्टोइनिस ने ईशान को आउट किया.

5:25 PM (2 वर्ष पहले)

भारत के लिए गिल और ईशान ओपनिंग में उतरे

Posted by :- Shribabu Gupta

189 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए भारतीय पारी का खेल शुरू हो गया है. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और ईशान किशन ओपनिंग के लिए उतरे. पहला ओवर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने किया, जिसमें 2 रन बने.

क्लिक करें: तूफानी बैटिंग कर रहा था ऑस्ट्रेलिया, शमी-सिराज ने बरपाया ऐसा कहर 200 भी नहीं बना पाया

4:36 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को 189 का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को पहले वनडे मुकाबले में जीत के लिए 189 रनों का टारगेट मिला है. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 35.4 ओवर्स में 188 रनों पर सिमट गई. एडम जाम्पा आउट होने वाले आखिरी प्लेयर थे, जिन्हें मोहम्मद सिराज ने आउट किया. देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी पांच विकेट 19 रनों के भीतर ही खो दिए. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का इसमें अहम रोल रहा जिन्होंने तीन-तीन विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 81 और जो इंगलिस ने 26 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाज दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच पाए.

4:23 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया के नौ विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिर चुका है. मोहम्मद सिराज ने सीन एबॉट का विकेट ले लिया है. एबॉट 0 रन बनाकर आउट हुए हैं और उनका कैच शुभमन गिल ने लपका है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 33.4 ओवर्स में नौ विकेट पर 188 रन है.

Advertisement
4:19 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया की हालत पतली

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलियाई टीम के आठ विकेट गिर चुके हैं. ग्लेन मैक्सवेल 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं. मैक्सवेल को रवींद्र जडेजा ने हार्दिक के हाथों कैच आउट कराया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 33 ओवर्स के बाद आठ विकेट पर 188 रन है. सीन एबॉट 0 और मिचेल स्टार्क 4 रन पर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी चार विकेट 15 रनों पर गंवाए हैं.

4:12 PM (2 वर्ष पहले)

स्टोइनिस आउट

Posted by :- Anurag Jha

मोहम्मद शमी को तीसरी सफलता मिल गई है. शमी ने मार्कस स्टोइनिस को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करा दिया. स्टोइनिस ने 5 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 31.4 ओवर्स में सात विकेट पर 184 रन है. ग्लेन मैक्सवेल 8 और सीन एबॉट 0 रन पर खेल रहे हैं.

4:01 PM (2 वर्ष पहले)

ग्रीन हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

मोहम्मद शमी को एक और सफलता मिल गई है. शमी ने कैमरन ग्रीन को बोल्ड कर दिया. ग्रीन ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 12 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 29.4 ओवरों में 174/6 रन है. ग्लेन मैक्सवेल तीन और मार्कस स्टोइनिस 0 रन पर हैं.

3:50 PM (2 वर्ष पहले)

शमी को मिला विकेट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को पांचवीं सफलता मिल गई है. जो इंगलिस आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. इंगलिस को मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया. इंगलिस ने 27 गेंदों पर 26 रन बनाए, जिसमें एक चौके और एक सिक्स शामिल रहा. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28 ओवरों में पांच विकेट पर 169 रन है. कैमरन ग्रीन 10 और ग्लेन मैक्सवेल 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.

3:24 PM (2 वर्ष पहले)

कुलदीप ने दिलाई चौथी सफलता

Posted by :- Shribabu Gupta

मुंबई वनडे में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की है. स्पिनर कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया को 139 रनों पर चौथा झटका दिया. मार्नस लाबुशेन 22 बॉल पर 15 रन बनाकर जडेजा के हाथों कैच आउट हुए.

Advertisement
3:15 PM (2 वर्ष पहले)

जडेजा ने मार्श को बनाया शिकार

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीसरा झटका दिया. उन्होंने मिचेल मार्श की तूफानी पारी पर लगाम लगाई. मार्श 65 बॉल पर 81 रन बनाकर कैच आउट हुए.

3:02 PM (2 वर्ष पहले)

ओपनर मिचेल मार्श ने जड़ी फिफ्टी

Posted by :- Shribabu Gupta

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मिचेल मार्श ने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जड़ दी है. साथ ही उन्होंने 2 विकेट के बाद पारी को भी संभालते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया है. फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर- 111/2 (18).

2:44 PM (2 वर्ष पहले)

पंड्या ने दिया ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने टीम को दूसरी सफलता दिलाई. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. स्मिथ 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

2:19 PM (2 वर्ष पहले)

स्मिथ-मार्श ने पारी को संभाला

Posted by :- Shribabu Gupta

एक विकेट के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श ने पारी को संभाल लिया है. टीम का स्कोर 50 रनों के पार पहुंच गया है. फिलहाल, कंगारू टीम का स्कोर- 52/1 (9).

1:45 PM (2 वर्ष पहले)

सिराज ने दिलाई टीम को पहली सफलता

Posted by :- Shribabu Gupta

ऑस्ट्रेलियाई टीम को 5 रनों पर पहला झटका लगा. भारतीय टीम को ये पहली सफलता तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दिलाई, उन्होंने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड किया. हेड 10 बॉल पर 5 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement
1:36 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी शुरू

Posted by :- Shribabu Gupta

मुंबई वनडे शुरू हो गया है. डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ओपनिंग के लिए उतरे हैं. जबकि पहला ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने किया, जिसमें सिर्फ एक रन दिया.

1:18 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

मुंबई वनडे से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका लगा है. कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया कि विकेटकीपर एलेक्स कैरी बीमार हैं और घर लौट गए हैं. उनकी जगह जोश इंग्लिस को टीम में जगह दी गई है.

1:06 PM (2 वर्ष पहले)

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा.

1:03 PM (2 वर्ष पहले)

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुुनी

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी संभाल रहे हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

12:52 PM (2 वर्ष पहले)

भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर की प्रैक्टिस

Posted by :- Shribabu Gupta
Advertisement
12:51 PM (2 वर्ष पहले)

ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव/रजत पाटीदार, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल/वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी/उमरान मलिक,

ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श/मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा और नाथन एलिस.

12:51 PM (2 वर्ष पहले)

भारत-ऑस्ट्रेलिया फुल स्क्वॉड इस प्रकार है

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉ़शिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नुस लाबुशेन, मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम जम्पा.

12:50 PM (2 वर्ष पहले)

मैच के लिए टीम इंडिया तैयार

Posted by :- Shribabu Gupta
12:48 PM (2 वर्ष पहले)

वर्ल्ड कप के लिहाज से बेहद अहम है सीरीज

Posted by :- Shribabu Gupta

ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी रेग्युलर कप्तान पैट कमिंस नहीं हैं. ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभाल रहे हैं. इसी साल के आखिर में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप होना है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड कप को लेकर यह सीरीज बेहद अहम है.

12:48 PM (2 वर्ष पहले)

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे थोड़ी देर में

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच को लेकर थोड़ी देर में टॉस होने वाला है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या कप्तानी संभाल रहे हैं.